चौकी बिरेझर द्वारा ग्राम मुल्ले चलित थाना लगाकर “नशा मुक्ति” एवं महिला संबंधी अपराध सहित अन्य जागरूकता के संबंध में दी गई जानकारी
एसडीओपी.कुरुद रागिनी मिश्रा ने ग्रामीण एवं महिलाओं, बच्चों को दिये पॉक्सो एक्ट एवं महिला संबंधी अपराध की जानकारी
पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना प्रभारियों को लगातार जागरूकता अभियान चलाने के दिए गए है निर्देश
टोमन लाल सिन्हा
धमतरी/मगरलोड– पुलिस अधीक्षक धमतरी आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देशन पर एसडीओपी. कुरूद श्रीमती रागिनी मिश्रा के नेतृत्व में चौकी प्रभारी बिरेझर द्वारा चलित थाना “मितान के धियान के तहत ग्राम मुल्ले के ग्रामीणों को “नशा मुक्ति” एवं महिला संबंधी अपराध सहित अन्य जागरूकता के संबंध में जानकारी दी गई।
महिलाओं एवं बच्चों को “अभिव्यक्ति एप” के संबंध में जानकारी देकर बालिका एवं महिलाएं अपनी सुरक्षा कैसे कर सकते हैं उनके बारे में भी विस्तार से बताया गया साथ ही महिला संबंधी अपराध,गुड टच बैड टच एवं बालक बालिकाओं के संरक्षण के लिए बनाए गये पोक्सो एक्ट एवं महिला संबंधी अपराध एवं महिला से संबंधित कानून के संबंध में जानकारी देते हुए छात्राओं को जागरूक किया गया।
पुलिस और ग्रामवासियों को मिलाकर इस सामाजिक बुराई से लड़ना और दूर करना है, इस बारे में अपील भी की गई है।
यदि कोई अवैध रूप से शराब बेचते हुए या पीते पाया गया तो वैधानिक कार्यवाही करेंगे और गाँव वालों से भी सूचना देने को कहा गया।
कुरुद क्षेत्र को नशामुक्त करना इस जागरूकता कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है,मुल्ले में लगातार नशा के विरुद्ध कार्यवाही की गयी है ,ग्रामवासी भी नशामुक्ति को लेकर इक्छाशक्ति दिखा रहे हैं
उक्त जागरुकता कार्यक्रम में चौकी प्रभारी निरीक्षक चन्द्रकान्त साहू मुल्ले के ग्रामीण एवं बिरेझर पुलिस स्टॉफ सहित महिलाएं एवं बच्चे अधिक संख्या में उपस्थित रहे।
Author: Toman lal Sinha
Editor In Chief