धमतरी पुलिस,थाना मगरलोड द्वारा अवैध कच्ची महुआ शराब बनाकर बिक्री करते तीन अलग अलग प्रकरणों में तीन आरोपियों के विरुद्ध की गई वैधानिक कार्यवाही
तीनों आरोपियों से अवैध कच्ची महुआ शराब कुल 52 लीटर कीमती 7800 रूपये बिक्री रकम 1700 रूपये कुल जुमला 9500 रूपये किया गया जप्त
असामाजिक गतिविधियो पर अंकुश लगाने पुलिस अधीक्षक धमतरी ने दिये सख्त निर्देश
टोमन लाल सिन्हा
धमतरी/मगरलोड – पुलिस अधीक्षक धमतरी के द्वारा असामाजिक कार्यों मे संलिप्त व्यक्तियो के विरूध्द विशेष अभियान चलाकर वैधानिक कार्यवाही करने एवं उनकी गतिविधियो पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु सभी प्रभारियो को स्पष्ट निर्देश दिये थे।
इसी क्रम मे थाना मगरलोड पुलिस को मिली मुखबीर सूचना कि ग्राम कोरागांव जंगल में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बनाकर बिक्री करने रखे हुए हैं की सूचना पर तत्काल मगरलोड पुलिस द्वारा ग्राम कोरगांव जंगल जाकर मुखबीर के बताये अनुसार घेराबंदी करते हुये अवैध महुआ शराब बिक्री करते एक आरोपी के कब्जे से 4.5 लीटर महुआ शराब कीमती 675 रुपये एंव बिक्री रकम 950 रूपये कुल जुमला 1625 रूपये जप्त कर थाना मगरलोड के अप० क्र.345/24 धारा 34 (1) ख आबकारी एक्ट वैधानिक कार्यवाही किया गया है।
अरोपी का नाम गुहन लाल पहरिया पिता स्व धीराजी उम्र 38 वर्ष साकिन ग्राम कोरगांव थाना मगरलोड,जिला धमतरी (छ.ग.)
दूसरा प्रकरण आरोपी द्वारा कोरगांव जगल में अवैध कच्ची महुआ शराब बनाकर बिक्री करते रंगे हाथ पकड़कर दुसरे आरोपी के कब्जे से 4.5 लीटर महुआ शराब किमती 675 रूपये एंव बिक्री रकम 750 रूपये कुल जुमला 1425 रूपये जप्त कर आरोपी के विरुद्ध थाना मगरलोड के अपराध क्र.346/24 धारा 34 (1) ख आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही किया गया।
आरोपी का नाम जैनसिंग कमार पिता घनश्याम कमार उम्र 25 वर्ष साकिन कोरगांव,थाना मगरलोड,जिला धमतरी(छ.ग.)
तीसरा प्रकरण आरोपी द्वारा ग्राम कोरगांव जगल में ही अवैध कच्ची महुआ शराब बनाकर बिक्री करते रंगे हाथ पकड़कर आरोपी रामेश्वर ध्रुव पिता स्व. दयालु राम ध्रुव उम्र 35 वर्ष के कब्जे से 43 लीटर हाथ भट्टी से बना हुआ महुआ शराब कीमती 6450 रुपये जप्त कर थाना मगरलोड में अप क्र.347/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही किया गया।
आरोपी का नाम रामेश्वर ध्रुव पिता स्व. दयालु राम ध्रुव उम्र 35 वर्ष साकिन रेंगाडीह थाना मगरलोड जिला धमतरी जप्त कर आबकारी एक्ट तहत कार्यवाही किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मगरलोड निरी.राजेश जगत, प्रआर. दीनू मारकंडे, आरक्षक गोविदा घृतलहरे, नवीन टंडन, कुनाल साहू ललित रघुवंशी, कीर्तन सोनकर, सैनिक राधेलाल बंजारे, भेष राम सिन्हा, खोमन गायकवाड़, विष्णु ध्रुव, का विशेष योगदान रहा ।
Author: Toman lal Sinha
Editor In Chief