सामुदायिक पुलिसिंग व सिविक एक्शन के तहत धमतरी पुलिस,थाना नगरी द्वारा नक्सल प्रभावित ग्राम खुदुरपानी में आयोजित किया गया एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता
नगरी थाना क्षेत्र के अलग-अलग ग्रामों के कुल 04 टीमों ने क्रिकेट प्रतियोगिता में लिया हिस्सा,सभी 04 टीमों को दिया गया 1-1 बेट बाल
फाईनल मैच मटियाबहरा एवं खुदुरपानी के मध्य हुआ, जिसमें खुदुरपानी की टीम रही विजेता एवं उप विजेता रही मटियाबाहरा की टीम
टोमन लाल सिन्हा
धमतरी/मगरलोड – पुलिस अधीक्षक महोदय आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार पाण्डे के नेतृत्व में (सिविक एक्शन)सामुदायिक पुलिसिंग के तहत धमतरी पुलिस,थाना नगरी द्वारा नक्सल प्रभावित ग्राम खुदुरपानी में एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित किया गया था।
जिसमें थाना क्षेत्र के अलग अलग ग्रामों के ग्राम चारगांव,ग्राम मटियाबहरा, ग्राम खुदुरपानी,ग्राम भैसामुड़ा के कुल 04 टीमों ने क्रिकेट प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था।
जिसमें फायनल मैच ग्राम मटियाबहरा एवं खुदुरपानी के टीमों मध्य खेला गया।
जिसमें ग्राम खुदुरपानी की टीम प्रथम रही और खुदुरपानी की टीम को 1501 रुपये एवं द्वितीय पुरूस्कार ग्राम जबर्रा की टीम को द्वितीय ईनाम 1000 रुपये,शिल्ड ट्राफी एवं सभी खिलाड़ियो को वितरण किया गया एवं प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भी दिया गया।
उक्त कार्यक्रम के तहत ठंड के मौसम को देखते हुए आस पास से आये बुजुर्ग ग्रामीण पुरुष एवं महिलाओं को कंबल एवं स्वेटर वितरण किया गया एवं वहां उपस्थित बच्चों को कापी पेन वितरण किया गया।
पुलिस अधीक्षक धमतरी द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने बेसिक पुलिसिंग के साथ-साथ सामुदायिक पुलिसिंग किये जाने के भी निर्देश दिये गए हैं।
उक्त कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार पांडेय,थाना प्रभारी नगरी निरी.शरद ताम्रकार एवं थाना नगरी स्टॉफ सहित खुदुरपानी के ग्राम वासी एवं आस पास के ग्रामीण सहित युवा अधिक संख्या में उपस्थित थे।
Author: Toman lal Sinha
Editor In Chief