chhattisgarh samay news

धमतरी पुलिस, सायबर,तकनीकी सेल एवं थाना केरेगांव जिला धमतरी द्वारा की गई जुआड़ियों के विरुद्ध संयुक्त कार्यवाही

धमतरी पुलिस, सायबर,तकनीकी सेल एवं थाना केरेगांव जिला धमतरी द्वारा की गई जुआड़ियों के विरुद्ध संयुक्त कार्यवाही

थाना केरेगांव क्षेत्र के ग्राम साल्हेभाट में खड़खड़िया नामक जुआ खेलाते 04 जुआड़ियों को किया गया गिरफ्तार

जुआड़ियों के कब्जे से नगदी रकम 35,290 रूपये एवं खड़खड़िया खेलाने की सामग्री किया गया जप्त

धमतरी शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही जुआ एवम् सट्टा पर अंकुश लगाने हेतु 

पुलिस अधीक्षक  द्वारा जुआ  सट्टा पर कार्यवाही करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं। 

जिस पर सायबर सेल तकनीकी व थाना केरेगांव द्वारा जुआ एवम् सट्टा  की पता साजी की जा रही थी।

टोमन लाल सिन्हा 

धमतरी/मगरलोड – दिनांक 23.12.24 को मुखबिर से सूचना मिली की थाना केरेगांव क्षेत्रान्तर्गत ग्राम साल्हेभाट शीतला मंदिर के पास चार लोग आम जगह पर फड़ में विभिन्न चिन्हो, प्रतीकों तस्वीरों में लोगों से रूपये पैसे हार जीत का दांव लगाकर खड़खड़िया नामक जुआ एवम् सट्टा खिला रहा है कि सूचना पर घेराबंदी कर 04 लोगो को पकड़ा गया जिसे नाम पता पूछने पर अपना-अपना नाम 01. बसन्तु राम साहू, 02. बखरिया राम साहू 03. हरिश्चंद साहू, 04. जितेन्द्र साहू सभी साकिनान कागदेही थाना आरंग जिला रायपुर छ.ग. का रहने वाला बताये। आरोपियों के कब्जे से नगदी रकम 35,290 रूपये एवं खडखडिया खेलाने का सामग्री एक प्लास्टिक फ्लैक्स फड़ (बिसात), 06 नग चौकोर गोंटी जिसमें चौकोर नुमा ईट,पान, हुकुम, चिड़ी, झण्डा,मुंडा बना हुआ एवं एक नग टोकरी जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

आरोपियों के विरूद्ध थाना केरेगांव अपराध कमांक 76/24 धारा 6 (क) छ०ग० जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 कायम कर विधिवत् कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपीगण का नाम(01) बसन्तु राम साहू पिता स्व. ररूहा साहू उम्र 60 वर्ष साकिन कागदेही थाना आरंग जिला रायपुर(छ.ग.)

 (02) बखरिया राम साहू पिता स्व. ररूहा राम उम्र 64 वर्ष साकिन कागदेही थाना आरंग जिला रायपुर(छ.ग.)

(03) हरिश्चंद साहू पिता मनीराम साहू उम्र 38 वर्ष साकिन कागदेही थाना आरंग जिला रायपुर(छ.ग.)

(04) जितेन्द्र साहू पिता स्व. भगत राम उम्र 55 वर्ष साकिन कागदेही थाना आरंग जिला रायपुर(छ.ग.)

उक्त कार्यवाही में सायबर सेल तकनीकी प्रभारी निरीक्षक सन्नी दुबे, प्रआर.लोकेश नेताम, आरक्षक कमल जोशी, योगेश नाग, योगेश ध्रुव, मुकेश मिश्रा, दीपक साहू, मनोज साहू, फनेश साहू, देवेन्द्र साहू, आनंद कटकवार, विकास द्विवेदी, गोपाल चन्द्राकर, किशोर देशमुख की सराहनीय भूमिका रही।

Toman lal Sinha
Author: Toman lal Sinha

Editor In Chief

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज