धमतरी पुलिस थाना सिटी कोतवाली धमतरी द्वारा स्टेशन पारा धमतरी में जुआ खेल रहे 06 जुआरियों के विरुद्ध की गई वैधानिक कार्यवाही
06 जुआरियों से 12080 रुपए नगद एवं 52 पत्ती ताश जप्त कर छ.ग.जुआ प्रतिशेध अधिनियम के तहत की गई वैधानिक कार्यवाही
धमतरी पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाकर जुआ ताश खेल रहे जुआरियों के विरुद्ध की जा रही है वैधानिक कार्यवाही
टोमन लाल सिन्हा
धमतरी/मगरलोड – धमतरी पुलिस थाना सिटी कोतवाली धमतरी द्वारा जुआ खेलने वाले 06 जुआरियों पर धारा 3(2)
छ.ग.जुआ प्रतिशेध अधिनियम के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई।
मुखबिर के बताये जगह जाकर स्टेशन पारा खाली प्लाट में आम जगह पर ताश खेल रहे जुआरियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया जो रूपये पैसे से हारजीत का दांव लगाकर ताश काट पत्ती नामक जुआं खेलते रंगे हाथ मिलने पर 06 जुआरियों के कब्जे से नगदी रकम 12,080 रू एवं 52 पत्ती ताश जप्त कर थाना सिटी कोतवाली धमतरी में धारा 03(2) छ.ग.जुआ प्रतिशेध अधिनियम के तहत अपराध कायम कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।
जुआरियों का नाम (01) धर्मेन्द्र गुप्ता पिता राधेलाल गुप्ता उम्र 37 वर्ष सा० बाजार चौक हटकेशर वार्ड धमतरी
(02) कुलदीप सिंग पिता ध्यान सिंग उम्र 27 वर्ष सा० सिहावा चौक धमतरी
(03) निर्मल दास मानिकपुरी पिता देवदास मानिकपुरी उम्र 32 वर्ष सा० तेलीपारा सिहावा चौक धमतरी
(04) हरजीत सिंग मुराणी पिता अख्तर सिंग उम्र 40 वर्ष सा० रिरहावा चीक धमतरी
(05) गौतम कुमार भारती पिता भगवान दास भारती उम्र 37 वर्ष सा० कोलियारी थाना अर्जुनी जिला धमतरी
(06) बलराम ध्रुव पिता रूपलाल ध्रुव उम्र 26 वर्ष पता शीतलापारा लाल बगीचा धमतरी (छ.ग.)
उक्त कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली धमतरी से प्रआर. दीपक साहू,आर.रूपेश रजक,चंदर जमदार, डायमंड यादव सहित थाना कोतवाली स्टॉफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Author: Toman lal Sinha
Editor In Chief