धमतरी पुलिस द्वारा रामनवमी पर्व में शोभायात्रा हेतु सुगम यातायात व्यवस्था बनाने के लिए बनाया गया रूटचार्ट
शोभायात्रा के दौरान बाहर से आने वाली बड़ी वाहनों को शहर के अंदर प्रवेश पर रहेगा प्रतिबंध
शोभायात्रा के दौरान घड़ी चौक से विंध्य -वासिनी मंदिर तक सभी प्रकार के वाहनों में रहेगा पूर्ण प्रतिबंध
धमतरी पुलिस द्वारा रामनवमी शोभायात्रा के दौरान असामाजिक तत्वों पर ड्रोन कैमरा से भी रखी जायेगी नजर
टोमन लाल सिन्हा
धमतरी/मगरलोड – अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देशानुसार उप पुलिस अधीक्षक यातायात सुश्री मोनिका मरावी द्वारा कल दिनांक 06.04.2025 को आयोजित होने वाले रामनवमीं पर्व पर शोभायात्रा के दौरान सुगम यातायात व्यवस्था बनाने के लिए शोभायात्रा के मार्ग में आवश्यक बेरिकेटिंग, स्टापर, ड्यूटी पाईट को चिन्हाकित किया गया।
दिनांक 06.04.2025 को रामनवमीं पर्व के दिन शहर के अन्दर बडी वाहन का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा, साथ ही घडी चौक से विध्यवासिनी मंदिर तक समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबंधित किया गया है।
(01) जगदलपुर की ओर से रायपुर जाने वालेः- श्यामतराई बायपास होते हुए रायपुर की ओर।
(02) दुर्ग की ओर से आने वाले वाहन बायपास होते हुए खपरी से अर्जुनी मोंड़ होकर सिहावा चौक से नगरी सिहावा की ओर जा सकते है।
(03) रायपुर की ओर से जगदलपुर जाने वालेः- संबलपुर बायपास से श्यामतराई बायपास होते हुए जगदलपुर की ओर। (04) जगदलपुर से नगरी-सिहावा बोरई की ओर जाने वालेः- श्यामतराई बायपास से संबलपुर बायपास होते हुए अर्जुनी मोंड़, सिहावा चौक, शांति कालोनी, नहर नाका से नगरी-सिहावा की ओर। (05) नगरी-सिहावा की ओर से जगदलपुर जाने वालेः- नहरनाका से शांति कालोनी, सिहावा चौक, अर्जुनी मोंड़ से संबलपुर बायपास होते हुए श्यामतराई बायपास से जगदलपुर की ओर जा सकते है।
शाम 4:00 बजे से शोभायात्रा के समाप्ति तक घडी चौक से विंध्यवासिनी मंदिर तक सभी प्रकार की छोटी बड़ी वाहनें सदर मार्ग में पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। गंतव्य तक पहुंचने के लिए सदर मार्ग से लगे सहायक मार्गों से आवागमन किया जावेगा।
शोभायात्रा के दौरान ड्रोन कैमरा के माध्यम से यातायात व्यवस्था बनाने एवं संदिग्ध व्यक्तियों पर निगाह रखी जावेगी।
यातायात पुलिस अपील करती है कि रामनवमीं शोभायात्रा के दौरान कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखने या अप्रिय स्थिति निर्मित होने पर तत्काल ड्यूटी में कार्यरत पुलिस अधिकारियों को सूचित करें एवं कंट्रोल रूम धमतरी के मो. नं. 94791-92299 में सूचना देगें।

Author: Toman lal Sinha
Editor In Chief



