सुंदरगंज वार्ड गौरी फर्नीचर के पास धमतरी में धारदार तलवार लहराते हुए लोगों को डरा धमका रहे आरोपी को धमतरी पुलिस ने किया तत्काल गिरफ्तार
आरोपी के विरूद्ध कोतवाली में धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर,संतराम मानिकपुरी को भेजा गया जेल
धमतरी शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने ऐसे असामाजिक तत्वों एवं बदमाशों के विरुद्ध धमतरी पुलिस द्वारा की जा रही है लगातार सख्त कार्यवाही
टोमन लाल सिन्हा
धमतरी/मगरलोड – थाना सिटी कोतवाली पेट्रोलिंग पर रवाना हुआ था तभी घड़ी चौक के पास मुखबिर से सुचना प्राप्त हुआ की सुंदरगंज वार्ड गौरी फर्नीचर के धमतरी में एक व्यक्ति अपने हाथ में एक धारदार तलवार को लहराते हुये आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा की सूचना पर तत्काल कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये अनुसार सुंदरगंज वार्ड गौरी फर्नीचर के पास धमतरी के पास पहुंचकर देखे मुखबिर के बताये व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार तलवार को अपने हाथ लेकर आम जगह पर लहरा रहा था जिसे देखकर आने जाने वाले लोगो में भय व्याप्त था।
उक्त व्यक्ति को गवाहों के समक्ष घेराबंदी कर पकड़ा गया जिससे नाम पता पुछने पर उसने अपना नाम संतदास मानिकपुरी पिता स्व० चुरानन मानिकपुरी उम्र 26 वर्ष सा० मकेश्वर वार्ड धमतरी का रहने वाला बताया।
आरोपी के कृत्य अपराध धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के पर्याप्त साक्ष्य सबुत पाये जाने से गवाहों के समक्ष विधिवत गिरफतार कर आरोपी से धारदार लोहे का तलवार को जप्त कर उनके विरुद्ध थाना कोतवाली में अप०क्र० 96/25 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर,आरोपी संतदास मानिकपुरी पिता स्व० चुरानन मानिकपुरी उम्र 26 वर्ष सा० मकेश्वर वार्ड धमतरी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
धमतरी पुलिस द्वारा धमतरी शहर में ऐसे घटनाओं को रोकने के लिये ऐसे असामाजिक तत्वों एवं बदमाशों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है।
आरोपी का नाम संतदास मानिकपुरी पिता स्व० चुरानन मानिकपुरी उम्र 26 वर्ष सा० मकेश्वर वार्ड धमतरी,थाना सिटी कोतवाली धमतरी,जिला धमतरी (छ.ग.)
उक्त कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली से प्रआर. गोपी चंद्राकर,संजय वर्मा, एवं सायबर सेल का विशेष योगदान रहा।

Author: Toman lal Sinha
Editor In Chief



