नई दिल्ली. एक महिला द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो पर नजर पड़ते ही लोग चौंक उठे. वीडियो में समुद्र किनारे एक राक्षस जैसी आकृति वाला कुछ खतरनाक सा जानवर था. ये वीडियो तेजी से वायरल हो गया. इस वीडियो ने लोगों को इतना डराया कि सोशल मीडिया यूजर्स इसे राक्षस बोलने लगे. दरअसल वीडियो की सच्चाई कुछ और ही थी और लोग इसे समझने में धोखा खा गए.
दरअसल पनामा की रहने वाली 32 साल की ब्रेंडा गोंजालेज जिस वक्त पानी के किनारे टहल रही थीं जब उन्होंने अपनी दाहिनी तरफ कुछ अजीब सा देखा. उन्होंने इसे फिल्माने में देर नहीं की. वीडियो बनाने के बाद उन्होंने जब इसे शेयर किया तो इसे 26.4 मिलियन बार देखा गया है. इस वीडियो में एक काले रंग की चीज नजर आ रही है. इसे लोगों ने रेत पर लेटा राक्षस बताया. मगर ब्रैंडा इस वीडियो के जरिए लोगों के मजे ले रही थीं.
महिला ने बाद में सभी को बताया वीडियो का सच
जो वीडियो में राक्षस जैसा दिख रहा था वह असल में राक्षस नहीं था. ये एक चार साल का डॉगी था. इसका नाम लॉलिता है. पनामा की रहने वाली बैंडा का कहना है, ‘लॉलिता काफी इंटेलीजेंट डॉग है. उसे कई ट्रिक्स पता हैं और अच्छे से व्यवहार करती है.’ ब्रैंड ने कहा कि वो उन्होंने बस एक फनी वीडियो की तरह इसे शेयर किया है, लेकिन लोग इसे देखकर डर गए. उनका कहना है, ‘मैंने अपने डॉग को पानी में भीगा हुआ देखा, लेकिन एक दोस्त ने कहा कि ये खतरनाक जीव जैसा लग रहा है.’
टिकटॉक पर शेयर करते ही हो गया वायरल
ब्रैंडा ने इस वीडियो को टिकटॉक पर शेयर कर दिया जिस पर उनके 13,200 फॉलोअर्स हैं. उन्होंने पानी में भागे अपने कु्त्ते की पूंछ को शेप दे दी और उसके पीठ की तरफ से वीडियो बनाया. इसके बाद डॉग ने अपना चेहरा घुमाते हुए कैमरे की तरफ देखा. ब्रैंडा द्वारा शेयर किए वीडियो पर 35 हजार से ज्यादा कमेंट्स आ चुके हैं. एक यूजर ने इस पर कहा, ‘मेरा दिल जोर से धड़कने लगा था.’ एक अन्य यूजर ने कहा, ‘मैं इसे देखने के बाद सोने नहीं वाला हूं.’
.
Tags: OMG, Viral video, World news
FIRST PUBLISHED : August 06, 2023, 05:00 IST
Author: Toman lal Sinha
Editor In Chief