chhattisgarh samay news

धमतरी पुलिस,थाना अर्जुनी एवं सायबर टीम द्वारा मोटर सायकल के चोरी के आरोपी को किया गिरफ्तार

धमतरी पुलिस,थाना अर्जुनी एवं सायबर टीम द्वारा मोटर सायकल के चोरी के आरोपी को किया गिरफ्तार

आरोपी के विरुद्ध धारा 331 (4) 305 (ए) बीएनएस.के तहत की गई वैधानिक कार्यवाही

टोमन लाल सिन्हा 

धमतरी/मगरलोड – प्रार्थी भोला राम ध्रुव पिता स्व० मोहन लाल ध्रुव उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम तेलीनसत्ती द्वारा लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया गया की ग्राम तेलीनसत्ती बायपास के पास सुनील साहू के जमीन को किराये पर लेकर वहां पर मूर्ति निर्माण निर्माण का कार्य करता था, दिनांक 18.08.24 को काम कर रात्रि में पण्डाल अन्दर से बंद कर पण्डाल अन्दर अपना जूपिटर स्कूटी क्र.सीजी 05 एई 8346 को रख कर सोया था सुबह दिनांक 19.08.24 को 6:00 बजे उठ कर देखा तो उनका जूपिटर स्कूटी पण्डाल पर नहीं था की रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना दौरान अर्जुनी पुलिस एवं सायबर टीम द्वारा आस पास के सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी साक्ष्य एवं मुखबिर द्वारा लगातार पतासाजी की जा रही थी
की आज दिनांक को मुखबिर से सूचना मिली की आरोपी विवेक मेहरा को जूपिटर स्कूटी क्र. सीजी 05 एई 8346 को बेचने हेतु ग्राहक तलाश रहा है जिसकी सूचना पर तत्काल पुलिस पार्टी रवाना होकर हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया की 19.08.24 के सुबह 2:30 बजे अपने साथी मोनू ठाकुर निवासी तिफरा बिलासपुर के साथ मिलकर जूपिटर स्कूटी क्र. सीजी 05 एई 8346 को चोरी कर अर्जुनी मोड़ के पास रखकर ग्राम अर्जुनी रोड किनारे बजाज डिस्कवर क्र. सीजी 06 जी.एल. 3516 को चोरी कर बस स्टैण्ड के पीछे ले जाकर छुपा कर रखना बताया।
आरोपी विवेक मेहरा के बरामद कराये जाने पर जूपिटर स्कूटी क्र. सीजी 05 एई 8346 एवं बजाज डिस्कवर क्र.सीजी 06 जी.एल. 3516 को आज दिनांक 28.08.24 को गवाहों के समक्ष विधिवत जप्त किया गया।

आरोपी के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
आरोपी का नाम विवेक मेहरा पिता विनोद मेहरा उम्र 18 वर्ष 09 माह 15 दिन निवासी डीपूपारा तालाब के पास तारबहार थाना तारबहार,जिला बिलासपुर (छ०ग०)

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी.सन्नी दुबे,प्रआर.जामवंत देशमुख खोमेंन्द्र भारद्वाज सायबर सेल से प्रआर. देवेंद्र राजपूत लोकेश नेताम आर.योगेश नाग,आनंद कटकवार, मुकेश मिश्रा,विकाश द्विवेदी, युवराज ठाकुर,कृष्णा पाटिल ,मनोज साहू,देवेन्द्र साहू,दीपक साहू, कमल जोशी राजेश साहू ,खेमू हिरवानी का विशेष योगदान रहा।

Toman lal Sinha
Author: Toman lal Sinha

Editor In Chief

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज