शासकीय माध्यमिक शाला लुगे में धूमधाम से मनाया गया पोरा तिहार
बच्चों ने बनाए मिट्टी के बर्तन एवं नंदी बैल पूजा अर्चना करके मनाया पोरा तिहार
टोमन लाल सिन्हा
धमतरी/मगरलोड – पोरा का यह तिहार छत्तीसगढ़ी संस्कृति से संबंधित है और यह छत्तीसगढ़ का प्रमुख त्योहारों में से एक है| पोरा तिहार में बैलों के प्रति अपना धन्यवाद ज्ञापित करने का त्यौहार है | किसान की अपनी खेती फसल लहलहाने लगते हैं उसी खुशी में यह पर्व मनाया जाता है जब कृषि में ट्रैक्टर और मशीन उपकरण नहीं आए थे तो किसानों के लिए बैल ही एक मात्र सहारा रहते थे खेती किसानी के लिए |अतः इसका धन्यवाद देने के लिए वर्षों से यह परंपरा चली आ रही है इस दिन मिट्टी के खिलौने बर्तन व बैल की पूजा की जाती है। शासकीय माध्यमिक शाला लुगे में भी बच्चों के द्वारा मिट्टी के बर्तन व बैल बनाकर लाया गया एवं उनकी पूजा विद्यालय के प्रधान पाठक खिलेश्वर साहू ,प्राथमिक शाला लुगे के प्रधान पाठक एवं संकुल समन्वयक नरेंद्र सिन्हा , सभी शिक्षिका आशालता साहू पुष्पलता साहू, रंजीता साहू एवं बच्चों के द्वारा किया गया| शिक्षिका रंजीता साहू ने पोला पर्व के महत्व के बारे में बच्चों को बताया, बच्चों ने पोरा तिहार पर निबंध भी लिखें एवं कविता प्रस्तुत किये।
Author: Toman lal Sinha
Editor In Chief