धमतरी पुलिस,यातायात द्वारा आमजनों एवं वाहन चालकों को बस स्टेण्ड में पहुंचकर किया गया यातायात नियमों के प्रति जागरूक
बस,आटो, ई-रिक्शा में यातायात जागरूकता संबधित बैनर, पोस्टर किया गया चस्पा
टोमन लाल सिन्हा
धमतरी/मगरलोड – धमतरी पुलिस से उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणिशंकर चन्द्रा एवं यातायात स्टॉफ द्वारा आज दिनांक 02.09.24 को सड़क दुर्घटना में कमी लाने सड़क दुर्घटनाओं के कारणों एवं यातायात नियमो के प्रति अधिक से अधिक लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से नया बस स्टेण्ड में पहुंचकर धमतरी शहर से निकलने वाले विभिन्न रूटो के बस,आटो ई- रिक्शा एंव बस स्टेण्ड होटल, पान ठेला, में यातायात नियमो से संबधित विभिन्न प्रकार के जागरूकता बैनर पोस्टर चस्पा किया गया है।
वाहन चालको एंव परिचालको को यातायात नियमों की जानकारी देते हुये यह भी बताया गया की शराब सेवन कर वाहन न चलाये, ओवर लोड यात्री परिवहन न करे, वाहन चालाते हुये मोबाईल फोन का प्रयोग न करे, तेजगति से वाहन न चलाये, वाहन को ओवरटेक न करें निर्धारित स्थानो पर वाहन खडा करे वाहन का सम्पूर्ण दस्तावेज साथ रखे चालक परिचालक निर्धारित वर्दी में रहे।
सड़क दुर्घटना घटित होने पर दुर्घटना की सुचना तत्काल 108 पुलिस हाईवे पेट्रोलिंग को देने के साथ ही घायल व्यक्तियों को तत्काल समीप के अस्पताल में ईलाज हेतु ले जाने व मदद करने, वाहन की नियमित जांच कराये यात्रीओं से शिष्टाचार से बात करे अभद्र व्यवहार न करे महिलाओ बच्चो एंव बुर्जुगो के लिए सीट आरक्षित रखे आदि की जानकारी दी गई साथ ही वाहनो में लगाये गये बैनर पोस्टर को सुरक्षित रखने एंव वाहन में यात्रा करने वाले यात्रिओं को पोस्टर के बारे में बताने बताया गया ।
उक्त कार्यक्रम में यातायात शाखा से उप निरी० खेमराज साहू, सउनि० सुरेश नेताम, चन्द्रशेखर देवांगन, रामकृष्ण साहू प्रआर० कमल किशोर साहू आर० संदीप यादव जीवन साहू उपस्थित रहे।
Author: Toman lal Sinha
Editor In Chief