chhattisgarh samay news

कुलेश्वर महादेव मंदिर के दान पेटी से हुई चोरी के मामले में धमतरी पुलिस,करेली बड़ी चौकी ने आरोपी को 24 घंटे में किया गिरफ्तार

कुलेश्वर महादेव मंदिर के दान पेटी से हुई चोरी के मामले में धमतरी पुलिस,करेली बड़ी चौकी ने आरोपी को 24 घंटे में किया गिरफ्तार

आरोपी द्वारा चोरी गये रकम 1580 रूपये जप्त कर,धारा 331 (2),305 BNS.के तहत किया गया अपराध पंजीबद्ध

टोमन लाल सिन्हा 

 धमतरी/मगरलोड – प्रार्थी चन्द्रभान सिंह ठाकुर पित्ता स्व० बिहारी सिंह ठाकुर उम्र 59 वर्ष साकिन राजिव लोचन मंदिर राजिम के पास थाना राजिम के द्वारा  दिनांक 04.09.2024 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह कुलेश्वर महादेव मंदिर नवागांव एवं राजिव लोचन मंदिर राजिम के मंदिर ट्रस्ट मे सर्वराकार के पद पर हैं जो दिनांक 04.09.24 को सुबह कलेश्वर मंदिर के पुजारी नरेन्द्र सिंह ठाकुर के साथ सुबह 05.00 बजे कुलेश्वर मंदिर पूजा अर्चना के लिए पहुंचा था तभी देखा कि मंदिर के चैनल गेट के नीचे का हिस्सा फैला हुआ है शंका होने पर ताला खोलकर अंदर देखा तो मंदिर की दानपेटी नहीं थी कोई अज्ञात व्याक्ति चोरी कर ले गया कि रिपोर्ट पर पुलिस चौकी करेलीबडी में अप० क्र. 277/24 धारा 331 (2),305 BNS के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।

जिस पर चौकी करेली बड़ी द्वारा अज्ञात आरोपी के पतासाजी के लिए तकनीकी साक्ष्य एवं मुखबिर के माध्यम से दिनांक 06.09.24 को आरोपी शिवकुमार कुर्रे को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार किया आरोपी द्वारा गवाहों के समक्ष कथन लिया गया एवं आरोपी के निशानदेही पर उसके घर से चोरी गये रकम जुमला 1580 रूपये बरामद कर जप्त कर आरोपी शिवकुमार कुर्रे पिता मुकेश कुर्रे उम्र 20 वर्ष साकिन चंदना को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

आरोपी का नाम शिवकुमार कुर्रे पिता मुकेश कुर्रे उम्र 20 वर्ष साकिन चंदना चौकी करेलीबड़ी थाना मगरलोड जिला धमतरी(छ.ग.)

उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी करेली बड़ी उनि.अजय सिंह प्र.आर. हेमंत उईके,आर.इंद्र कुमार ध्रुव,विश्वजीत वर्मा,रितेश कुमार,खोमेश्वर वैष्णव का विशेष योगदान रहा।

Toman lal Sinha
Author: Toman lal Sinha

Editor In Chief

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज