chhattisgarh samay news

7 सितम्बर को तेलीनसत्ती में मनाया जाएगा विश्व तेली दिवस एवं शिक्षक दिवस समारोह

7 सितम्बर को तेलीनसत्ती में मनाया जाएगा विश्व तेली दिवस एवं शिक्षक दिवस समारोह

टोमन लाल सिन्हा 

धमतरी/मगरलोड – जिला साहू संघ धमतरी के तत्वावधान में व अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ के संयोजन में 7 सितंबर 2024 को तेलीनसत्ती माता मंदिर परिसर ग्राम तेलीनसत्ती में विश्व तेली दिवस एवं शिक्षक दिवस समारोह का अयोजन किया गया है।
कार्यक्रम का शुभारंभ 12:00 बजे तेलीनसत्ती माता की पूजा अर्चना के साथ होगा। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी टी. आर. जगदल्ले, मुख्य वक्ता श्री घणाराम साहू तथा अध्यक्षता श्री अवनेंद्र साहू अध्यक्ष जिला साहू संघ धमतरी करेंगे। विशिष्ट अतिथि श्री प्रेमुरम साहू तहसीलदार कुकरेल , एल. आर. मगर सहायक संचालक शिक्षा , तोरण लाल साहू व श्रीमती केकती साहू उपाध्यक्ष जिला साहू संघ धमतरी, यशवंत साहू महासचिव, तहसील अध्यक्ष गण गोपाल साहू धमतरी ग्रामीण, रोहित कुमार साहू धमतरी शहर, राधेश्याम साहू कुरूद, कामता राम साहू भाखारा, तोशन साहू मगरलोड, कंवल राम साहू नगरी, दयाराम साहू संयोजक अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ, नीलकंठ बनपेला अध्यक्ष परिक्षेत्र तेलीनसत्ती भानपुरी होंगे ।
कार्यक्रम में समाज के विकास एवं उत्थान की गतिविधियों में विशेष योगदान देने वाले सामाजिक कार्यकर्ता, कर्मचारी अधिकारी, निःशुल्क कोचिंग , समर क्लास, बाल संस्कारशाला चलने वाले शिक्षकों, निःशुल्क पुलिस/सेना भर्ती प्रशिक्षक, धर्म, संस्कृति, साहित्य साधक तथा वार्षिक परीक्षा 2024 में जिला के प्रविण्य सूची में आये साहू विद्यार्थियों का सम्मान किया जायेगा।
आयोजन की तैयारी में जिला सचिव श्री लीलाराम साहू, कर्मचारी प्रकोष्ठ महामंत्री श्री मनोजकुमार साहू, दयालु राम साहू, गिरवर साहू व तेलीनसत्ती परिक्षेत्र के अध्यक्ष सहित समस्त पदाधिकारी लगें हुए हैं। उक्त आशय की जानकारी श्री दयाराम साहू अध्यक्ष अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ जिला साहू संघ धमतरी ने दिया।

Toman lal Sinha
Author: Toman lal Sinha

Editor In Chief

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज