धमतरी पुलिस थाना सिटी कोतवाली द्वारा वर्ष 2021 के ऐक्सिस बैंक से 85 लाख के धोखाधड़ी मामले के मास्टरमाइंड आरोपी को किया गया गिरफ्तार
आरोपी द्वारा ओरियेन्टल बैंक शाखा धमतरी के फर्जी स्टेटमेंट लेकर ऐक्सिस बैंक से लिया गया था 85 लाख का लोन
टोमन लाल सिन्हा
धमतरी/मगरलोड – प्रार्थी योगेश देशमुख ऐक्सिस बैंक का मैनेजर द्वारा लिखित आवेदन प्रस्तुत कर दिनांक 03/09/21 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि बालाजी सेल्स की प्रोपाईटर श्रीमती उषा ज्ञानचंदानी पति धर्मेन्द्र निवासी आमापारा धमतरी द्वारा ओरयेन्टल बैंक ऑफ कामर्स शाखा धमतरी में अपने लोन खाते का फर्जी बैक स्टेटमेन्ट प्रस्तुत कर ऐक्सिस बैंक शाखा धमतरी से 85,00000 रूपये पच्यासी लाख का लोन राशि प्राप्त कर धोखाधड़ी किया गया है की रिपोर्ट पर अप० क्र० 365/21 धारा 420 भादवि० का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
विवेचना के दौरान थाना सिटीकोतवाली धमतरी द्वारा आरोपीया के द्वारा प्रस्तुत ओरियेन्टल बैंक शाखा धमतरी के फर्जी स्टेटमेंट के संबंध में उक्त बैंक से स्टेटमेट लिया गया जिसमें आरोपीया द्वारा प्रस्तुत स्टेटमेट एवं बैंक से प्राप्त स्टेटमेट भिन्नता पाया गया है जिस पर आरोपीया अपराध पंजीबद्ध होने के बाद से फरार थी जिसकी अग्रिम जमानत, एडीजे न्यायालय धमतरी, उच्च्च न्यायालय बिलासपुर से निरस्त किया गया था।
आरोपीया से पूछताछ पर शैलेन्द्र ज्ञानचंदानी को बालाजी सेल्स की प्रापाईटर का संचालन करना बताया है जिस संबंध में पुछताछ के संबंध में लगातार आरोपी को उपस्थित होने नोटिस जारी किया गया लेकिन आरोपी थाना नहीं आकर फरार रहा ना ही विवेचना कार्य में सहयोग किया,जिसके लिए लगातार पतासाजी की गई जो दिनांक 15/09/24 को थाना उपस्थित आया जिससे प्रकरण के संबंध में पुछताछ किया गया जो गोल मोल जवाब देता रहा एवं बालाजी सेल्स का मूल दस्तावेज प्रस्तुत नही किया है एवं ना ही बैंक से संबंधित कोई जानकारी दिया गया।
जिसके विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली धमतरी में धारा 420,120(बी)भादवि० के तहत अपराध पंजीबद्ध है,आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
आरोपी का नाम शैलेन्द्र ज्ञानचंदानी पिता स्व० चुहड़मल ज्ञानचंदानी उम्र 49 वर्ष साकिन महालक्ष्मी इन्के्लेव मकान नं. 15 धमतरी थाना सिटी कोतवाली धमतरी जिला धमतरी (छ०ग०)
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरी.राजेश मरई,थाना प्रभारी रूद्री उनि.अमित बघेल, थाना कोतवाली से सउनि.संतोषी नेताम,आर.मुकेश सिन्हा,भूनेश्वर त्रिपाठी का विशेष योगदान रहा।
Author: Toman lal Sinha
Editor In Chief