धमतरी पुलिस नगरी थाना द्वारा चार अलग -अलग जगहों पर सट्टा खेला रहे चार सटोरियों पर छ.ग.जुआ प्रतिषेध अधि. 2022 धारा 06(क)के तहत की गई वैधानिक कार्यवाही
एक सटोरियों से नगद 3700 रूपये,एवं दुसरे सटोरियों से 610 रूपये तीसरे सटोरिये से 7500 रूपये एवं चौथे सटोरिये से 690 रुपये चारों से कुल 12500 रुपये एवं 04 नग मोबाईल 15200 रूपये कुल जुमला 27700 रूपये,04 नग सट्टा पट्टी सहित 04 नग लेखन सामाग्री किया गया जब्त
धमतरी पुलिस द्वारा जुआ,सट्टा, अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाकर लगातार की जा रही है कार्यवाही
टोमन लाल सिन्हा
धमतरी/मगरलोड – धमतरी पुलिस द्वारा अवैध शराब,जुआ,सट्टा खेलाने वालों पर सख्त कार्यवाही की जा रही है।
इसी तारतम्य में थाना प्रभारी नगरी द्वारा चार अलग-अलग जगहों पर चार सटोरियों को सट्टा पट्टी सहित सट्टा लिखते नगरी पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है।
(01) अप० क्र० – 70/24
आरोपी रिजवान खान पिता रियाज खान उम्र 25 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक 12 चुरियारा पारा मस्जिद के पास नगरी द्वारा दैनिक बाजार नगरी के पास आम जगह पर सट्टा खेलाआ जा रहा था जिसके पास से जप्त सामाग्री एक नग सट्टा पट्टी एक नग डॉट पेन नगदी रकम 3700 एवं पुराने इस्तेमाली वीवो कंपनी का नीला रंग का मोबाइल कीमती 5000 रुपए जुमला रकम 8700 रुपये जप्त कर अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।
(02)अप० क्र० – 71/24
आरोपी राजकुमार सेन पिता फिरंता सेन उम्र 57 वर्ष साकिन राइसमिल पारा वार्ड क्रमांक 08 नगरी द्वारा बंधापारा छिपली जाने वाली सड़क मोड किनारे नगरी के पास आम जगह पर सट्टा खेलाया जा रहा था जिसके पास से जप्त सामाग्री एक नग सट्टा पट्टी एक नग डॉट पेन नगदी रकम 610 एवं एक नग कीपैड मोबाइल आइटेल कंपनी का सफेद रंग का मोबाइल कीमती 1200 रुपए जुमला रकम 1810 रुपये जप्त कर अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।(
03) अप० क्र० – 72/24
आरोपी मोहम्मद हकीम पिता तार मोहम्मद उम्र 50 वर्ष साकिन बंधापारा नगरी द्वारा आम जगह बंधापारा छिपली जाने वाली सड़क मोड किनारे नगरी के पास सट्टा खेलाया जा रहा था जिसके पास से जप्त सामाग्री एक नग सट्टा पट्टी एक नग डॉट पेन नगदी रकम 7500 एवं पुराने इस्तेमाल सैमसंग कंपनी का का मोबाइल कीमती 4000 रुपए जुमला रकम 11500 रुपये जप्त कर अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।
( 04) अप०क्र० -73/24
आरोपी खेमचंद पटेल पिता स्वर्गीय काशीराम पटेल उम्र 60 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक 04 नगरी द्वारा दैनिक बाजार नगरी के आम जगह पर सट्टा खेलाया जा रहा था जिसके पास से जप्त सामाग्री एक नग सट्टा पट्टी एक नग डॉट पेन नगदी रकम 690 एवं पुराने इस्तेमाल रेडमी मॉडल 9A नीला रंग का मोबाइल कीमती 5000 रुपए जुमला रकम 5690 रुपये जप्त कर अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।
चारों सटोरिये से एक सटोरियों से नगद 3700 रूपये,एवं दुसरे सटोरियों से 610 रूपये तीसरे सटोरिये से 7500 रूपये एवं चौथे सटोरिये से 690/-रुपये कुल 12500 रूपये एवं 04 नग मोबाईल कीमती 15200 रूपये कुल जुमला 27700 रूपये,04 नग सट्टा पट्टी सहित 04 नग लेखन सामाग्री किया गया जब्त चारों आरोपियों के विरुद्ध थाना नगरी में अप.क्र.70,71,72,73/24 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 धारा 06 (क)जुआ एक्ट के तहत विधिवत कार्यवाही किया गया है एवं चारों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी नगरी निरी.शरद ताम्रकार, उनि.इंदल साहू, सउनि.चंद्रशेखर गेड़ाम,मोहन निषाद,श्रीराम पटेल, आरक्षक रेखराम बंजारे, केशव राम पटेल, दुर्गेश ध्रुव, धर्मेंद्र बघेल,योगेश साहू का विशेष योगदान रहा।
Author: Toman lal Sinha
Editor In Chief