धमतरी पुलिस,चौकी बिरेझर द्वारा अवैध रुप से शराब बेचने वाले आरोपी के विरुद्ध की गई वैधानिक कार्यवाही
आरोपी से कुल 30 पौवा देशी मशाला शराब कीमती 3,300 रुपये,बिक्री रकम 1300 कुल जुमला 4600 रूपये जप्त कर,धारा 34 (2) आब०एक्ट के तहत की गई कार्यवाही
टोमन लाल सिन्हा
धमतरी/मगरलोड – धमतरी पुलिस चौकी बिरेझर थाना कुरूद को मुखबिर से सूचना मिली की एक व्यक्ति द्वारा ग्राम मुल्ले जीजामगांव रोड मोड़ में एक पीला रंग की थैले में अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री कर रहा हैं कि सूचना के आधार पर शराब रेड कार्यवाही कर आरोपी शत्रुहन उर्फ पच्चू कोठरे पिता प्रभु राम कोठरे उम्र 36 वर्ष, ग्राम मुल्ले के कब्जे से एक पीला रंग के थैले में 30 पौवा देशी मशाला शराब कीमती 3300 रूपये एवं बिक्री रकम 1300 रूपये जुमला कीमती 4600 रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अप० क्र० 408/24 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही कर न्यायिक रिमांण्ड पर भेजा गया है।
आरोपी का नाम शत्रुहन उर्फ पच्चू कोठरे पिता प्रभु राम कोठरे उम्र 36 वर्ष, ग्राम-मुल्ले, चौकी बिरेझर,थाना कुरूद, जिला-धमतरी (छ०ग०)
सम्पूर्ण कार्यवाही में धमतरी पुलिस चौकी बिरेझर पुलिस स्टॉफ का विशेष योगदान रहा।
Author: Toman lal Sinha
Editor In Chief