धमतरी पुलिस,यातायात स्टॉफ द्वारा रत्नाबांधा चौक में वाहन चालकों को यातायात नियमों की दी गई जानकारी
यातायात पुलिस द्वारा दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चालकों को हेलमेंट एवं सीटबेल्ट लगाकर वाहन चलाने दी गई समझाईश
टोमन लाल सिन्हा
धमतरी/मगरलोड – धमतरी पुलिस यातायात उप पुलिस अधीक्षक मणिशंकर चन्द्रा के नेतृत्व में यातायात उप निरीक्षक खेमराज साहू एवं यातायात स्टॉफ द्वारा वाहन चालको को सड़क दुर्घटना से बचाव एंव यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए शहर रत्नाबांधा चौक में सिग्नल पर रूकने वाले वाहन चालको को यातायात नियमो की जानकारी दी गई।
लोगों को यह भी बताया गया की सिंग्नल में हमेशा अपनी वाहन को दाये तरफ स्टाप लाईन के पास वाहन खडे करें, वाहन खड़े करने के उपरांत वाहन का ईंजन बंद करे, जब सिंग्नल पीली हो तब वाहन स्र्टाट कर वाहन आगे बढाने के लिए तैयार रहे, दोपहिया चार पहिया वाहन चलाने के दौरान हेलमेंट सीटबेल्ट का उपयोग अवश्य करें।
आपातकालिन की स्थिति में हमारी जान की रक्षा करती है। वाहन चलाने के दौरान दाये बाये न देखे, ओवर स्पीड़ से वाहन न चलाये, मोबाईल फोन का प्रयेग करते हुये वाहन न चलाये, दोपहिया वाहन में तीन सवारी न चलाये, मालयान वाहन में सवारी न बैठाये, शराब सेवन अन्य मादक प्रदार्थ का सेवन कर न चले, नाबालिक बच्चो को वाहन न दे, बिना लायसेंस वाहन न चलाने की जानकारी दी गई साथ ही सड़क दुर्घटना होने पर घायलो की मदद करने के साथ पुलिस 108 को सूचित कर गुड-सेमिरिटन बने, स्वंय यातायात नियमो का पालन करें और अपने परिवार रिस्तेदार दोस्तो पडोसियों को भी यातायात नियमो का पालन कराने प्रेरित करें।
यातायात नियमो के प्रति जागरूक करने के लिए सिंग्नल पर रूकने वाले वाहन चालकों को बैनर पोस्टर के माध्यम से यातायात नियमो के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया।
यातायात नियमो के प्रति जागरूक करने के लिए नुक्कड नाटक, रैली, के माध्यम से भी वाहनो चालको एंव आमजनो को जागरूक करने के लिए प्रयास किया जायेगा।
उक्त कार्यक्रम में आर. कृपानिधी गजेन्द्र जीवन साहू उपस्थित रहे।
Author: Toman lal Sinha
Editor In Chief