chhattisgarh samay news

धमतरी पुलिस थाना भखारा द्वारा मोटर सायकिल में अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री हेतु ले जा रहे दो आरोपियों के विरुद्ध की गई वैधानिक कार्यवाही

धमतरी पुलिस थाना भखारा द्वारा मोटर सायकिल में अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री हेतु ले जा रहे दो आरोपियों के विरुद्ध की गई वैधानिक कार्यवाही

आरोपियों के कब्जे से 18 बांटल अंग्रेजी बटवाइजर बियर कीमती 4500 रूपये प्रयुक्त वाहन मो.सा. कीमती 50000 रूपये कुल जुमला 54000 रूपये किया गया जप्त

आरोपियों के विरुद्ध थाना भखारा में धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत किया गया अपराध पंजीबद्ध

टोमन लाल सिन्हा 

धमतरी/मगरलोड – धमतरी पुलिस थाना भखारा को मुखबिर के सूचना मिली कि ग्राम कुर्रा के शराब भट्ठी से शराब निकालकर शराब बिकी करने हेतु ले जा रहा है की सूचना के आधार पर ग्राम कुर्रा चौक के पास आ रहे याम्हा मोटर सायकल को रोककर शराब रेड कार्यवाही कर दिनेश ठाकुर पिता कृपा राम ठाकुर उम्र 38 वर्ष साकिन अशोगा थाना रानीतराई जिला दुर्ग के कब्जे से 18 बॉटल अंग्रेजी बटवाइजर बियर 650 एमएल वाली कुल जुमला 11.700 लीटर कीमती 4500 रूपये एवं आरोपी प्रवीण वर्मा पिता स्व० गजेन्द्र वर्मा उम्र 34 वर्ष साकिन विजाभाठा थाना रानीतराई जिला दुर्ग के कब्जे से याम्हा एफजेड मोटर सायकल क्रमांक CG 07 BK 3230 कीमती करीबन 50000 रूपये कुल जुमला 54000 रूपये को जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया।

 आरोपी के विरूद्ध थाना भखारा में अप० क्र. 174/2024 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही कर न्यायिक रिमांण्ड पर भेजा गया।

आरोपीगण का नाम(01) दिनेश ठाकुर पिता कृपा राम ठाकुर उम्र 38 वर्ष साकिन अशोगा थाना रानीतराई जिला दुर्ग(छ.ग.)

(02) प्रवीण वर्मा पिता स्व गजेन्द्र वर्मा उम्र 34 वर्ष साकिन विजाभाठा थाना रानीतराई जिला दुर्ग (छ.ग.)

सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना भखारा के प्रआर०त्रिलोकी बघेल आरक्षक खुमान लाल साहू, हरिशंकर सिन्हा, केशव मुरारी सोरी का विशेष योगदान रहा।

Toman lal Sinha
Author: Toman lal Sinha

Editor In Chief

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज