ग्राम आमदी में दिनांक 30.09.24 के सुबह बकरी चराने के लिए गये व्यक्ति की अज्ञात व्यक्ति द्वारा की गई हत्या के आरोपी को किया गया गिरफ्तार
आरोपी द्वारा मृतक के साथ हुआ था विवाद, जिसके दुश्मनी के चलते की गई थी हत्या
धमतरी पुलिस,थाना अर्जुनी एवं सायबर तकनीकी सेल द्वारा की गई संयुक्त कार्यवाही
टोमन लाल सिन्हा
धमतरी /मगरलोड – प्रार्थी राजेश पटेल पिता स्व० दुर्गाराम पटेल उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम आमदी थाना अर्जुनी जिला धमतरी के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि आत्मा राम पटेल पिता स्व० दुलू राम पटेल उम्र 50 वर्ष ग्राम आमदी दिनांक 30.09.2024 के सुबह लगभग 11 बजे को बकरी चराने के लिए आमदी से भानपुरी रोड़ बड़े नहरनाली तरफ गया था जिनका शव दिनांक 01.10.2024 के सुबह लगभग 8:30 बजे बड़े नहरनाली पार में पोखराज साहू के खेत के पास धरसानाली पानी में उफला पड़ा है जिसकी रिपोर्ट पर थाना अर्जुनी में मर्ग कमांक 74/24 धारा 194 बीएनएसएस. कायम कर जांच पंचनामा कार्यवाही में लिया गया एवं मृतक के शव को पीएम रिपोर्ट में मृतक की मृत्यु की प्रकृति हत्यात्मक होना लेख किये जाने पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध कमांक 262/24 धारा 103 (1) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया।
अर्जुनी पुलिस एवं सायबर टीम द्वारा विवेचना के दौरान घटना स्थल एवं आस पास से मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी सुकालू राम चेलक को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ किया गया जिस पर आरोपी द्वारा अपने मेमों. कथन में बताया गया कि दिनांक 30.09.24 के करीब 1 माह पूर्व मृतक आत्मा राम पटेल के साथ विवाद हुआ था जिससे वह उससे दुश्मनी रखता था दिनांक 30.09.2024 के करीब 1:30 बजे घटना स्थल ग्राम आमदी बड़े नहरनाली पार के पास उसी बात को लेकर मृतक एवं आरोपी के बीच विवाद हुआ और आरोपी मृतक को अपने पास रखे लकड़ी के डण्डा से प्राणघातक वार कर हत्या करना बताया गया एवं हत्या करने में प्रयुक्त लकड़ी के डण्डा को घटना स्थल के पास धान के फसल वाली खेत में फेकना तथा घटना के समय पहने कपड़ा को अपने कमरे में रखना बताया गया।
विवेचना के दौरान दिनांक 03.10.24 को आरोपी से घटना में प्रयुक्त 01 नग लकड़ी का डण्डा तथा घटना के समय पहने कपड़ा 01 नग नीला रंग का जीन्स फूलपेन्ट जिसमें जगह जगह मिट्टी लगा हुआ एवं 01 नग टी-शर्ट जप्त किया गया। घटना स्थल से करीब 200 ग्राम मिट्टी जप्त किया गया है।
आरोपी के विरुद्ध अपराध घटित करना एवं पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने पर आरोपी सुकालू चेलक को आज दिनांक 3.10.24 के बजे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
आरोपी का नाम सुकालू चेलक पिता स्व० सोनू राम चेलक उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम चुनकट्टा थाना उतई जिला दुर्ग (छ०ग०)
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी अर्जुनी सन्नी दुबे,सउनि.उत्तम निषाद प्रआर०लोकेश नेताम देवेंद्र राजपूत,खोमेंद्र भारद्वाज,आरक्षक योगेश नाग ,दीपक साहू ,फ़नेश साहू ,मुकेश मिश्रा ,खेमू हिरवानी ,राजेश साहू , प्रशांत पांडे ,संजय ठाकुर,भागवत साहू का विशेष योगदान रहा।
Author: Toman lal Sinha
Editor In Chief