chhattisgarh samay news

ओम शांति सेंटर मगरलोड में चैतन्य देवी झांकी प्रारंभ

ओम शांति सेंटर मगरलोड में चैतन्य देवी झांकी प्रारंभ

टोमन लाल सिन्हा 

धमतरी/मगरलोडप्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केंद्र मगरलोड में क्वांर नवरात्रि के पावन अवसर पर चतुर्थ दिवस में चैतन्य देवियों की झांकी का शुभारंभ हो चुका है । प्रथम दिवस महा व्यापारी संघ मगरलोड के पदाधिकारी , सदस्यों ,सेवाकेन्द्र संचालिका बी के अखिलेश दीदी एवं भेंडरी सेंटर संचालिका बी के मधु बहन के करकमलों से दीप प्रज्वलन के साथ प्रारंभ हुआ । इस अवसर पर संस्था से जुड़े भाई बहनों के साथ-साथ आंचल के सैकड़ों भाई बहनों ने झांकी के मनोरम दृश्य का अधिकाधिक लुत्फ उठाये । यह झांकी 10 अक्टूबर 2024 तक प्रतिदिन शाम 7 बजे से रात्रि 9:30 बजे तक आयोजित होगी । अतः अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर चैतन्य देवियों की झांकी का दर्शन लाभ जरूर प्राप्त करें व उनसे प्रेरणा लेकर मेडिटेशन को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाकर अपनी आत्मा को शांति प्रदान कीजिए । यह विनम्र अपील आप सभी से राजयोगिनी बी के अखिलेश दीदी ने किया है ।

Toman lal Sinha
Author: Toman lal Sinha

Editor In Chief

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज