धमतरी पुलिस यातायात द्वारा गंगरेल आने वाले पर्यटकों एवं मॉ अगारमोती के दर्शन आये श्रद्धालुओं को पढ़ाया गया यातायात का पाठ
पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं को सड़क दुर्घटना से बचने के बारे में बताया गया उपाय
टोमन लाल सिन्हा
धमतरी/मगरलोड – धमतरी पुलिस यातायात द्वारा सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने, यातायात नियमों के प्रति अधिक से अधिक आमजनों को जागरूक करने के लिये चलाये जा रहे यातायात जागरूकता अभियान के तहत उनि. खेमराज साहू एवं चालक आर० जीवन साहू के द्वारा नवरात्रि पर्व में गंगरेल आने वाले पर्यटकों एवं मॉ अगारमोती के दर्शन के लिए आये श्रद्धालुओं को सड़क दुर्घटना से बचने का उपाय बताया गया गया कि वाहन चालक यातायात नियमों का पालन करें, सावधानी से वाहन चलाये, गतिसीमा का पालन करें, सीटबेल्ट, हेलमेट पहने, मोबाईल फोन का उपयोग न करे, शराब पीकर वाहन न चलाये, सफर के दौरान थकान महसूस होने पर विश्राम करें,
पैदलयात्री रोड पार करने के लिए हमेशा जेब्रा कासिंग का प्रयोग करें, सावधानी से सड़क पार करें, यातायात संकेतों का पालन करें, दोनो ओर देखकर सड़क पार करे, रात में सावधानी से चले।
मोटर सायकल चालक हेलमेट पहने, सावधानी से वाहन चलाये, यातायात नियमों का पालन करें, लो बीम रोशनी पर वाहन चलाकर हार्न का प्रयोग करे, सड़क के बांये ओर चले। वाहन मालिक वाहन की नियमित जाँच करें, वाहन का समय-समय पर मरम्मत करावे, वाहन का बीमा करावे वाहन के दस्तावेज अद्यतन रखें, साथ ही मालवाहक वाहन में सफर नही करने, सफर के दौरान वाहन में लटक कर या ट्राली के उपर बैठकर नही चलने, क्षमता से अधिक नही बैठने, चालको को ओवर स्पीड से वाहन चलाने नही देनें, मालवाहक वाहन में सफर करने से दुर्घटना की संभावना बनी रहती है और दुर्घटना होने पर अधिक नुकसान होती है इस प्रकार के उपाय का पालन करके सड़क दुर्घटना से बच सकते है और सुरक्षित यात्रा कर सकते है, बताकर यातायात नियमों से संबधित बैनर, पोस्टर दिखाकर, पाम्पलेट वितरण कर यातायात नियमों का पान करने बताया गया।
Author: Toman lal Sinha
Editor In Chief