ईतवारी बाजार,राम मंदिर के सामने धारदार तलवार लेकर आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहे आरोपी को धमतरी पुलिस थाना सिटी कोतवाली ने किया तत्काल गिरफ्तार
आरोपी के विरुद्ध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर, आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया
टोमन लाल सिन्हा
धमतरी/मगरलोड – दिनाँक 13.10.24 को धमतरी पुलिस थाना कोतवाली द्वारा पेट्रोलिंग पर रवाना हुआ था कि आमातालाब रोड धमतरी में पहुँचने पर मुखबिर से सूचना मिला की एक व्यक्ति इतवारी बाजार राम मंदिर के सामने धमतरी के पास आम जगह पर अपने हाथ में धारदार तलवार (हथियार)लेकर हवा में लहराते हुए आने जाने वाले लोगो को डारा धमका रहा है की सूचना पर हमराह स्टॉफ के रवाना होकर मुखबिर के बताये स्थान पहुँचकर ईतवारी बाजार राम मंदिर के सामने धमतरी गये देखे एक व्यक्ति अपने हाथ में एक स्टील धातु का धारदार तलवार लेकर हवा में लहराते हुए आने जाने वाले लोगो को डरा धमका रहा था।
जिसे कोतवाली पुलिस द्वारा घेरा बंदी कर उस व्यक्ति को पकड़कर उस व्यक्ति का नाम पता पुछने पर वह अपना नाम मुकेश सोनकर पिता राधेश्याम सोनकर उम्र 22 वर्ष कारगिल चौक किव्यवासिनी वार्ड धमतरी थाना सिटी कोतवाली जिला धमतरी का निवासी बताया जिसके पास स्टील धातु का धारदार तलवार आरोपी के कब्जे से एक स्टील धातु का धारदार तलवार को गवाहों के समक्ष जप्त कर आरोपी मुकेश सोनकर द्वारा अपराध घटित करना व पर्याप्त सबूत साक्ष्य पाये जाने से आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर थाना सिटी कोतवाली में अप० क्रo 385/24
धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड में भेजा जा रहा है।
आरोपी का नाम मुकेश सोनकर पिता राधेश्याम सोनकर उम्र 22 वर्ष निवासी कारगिल चौक विंध्यवासिनी वार्ड धमतरी,थाना सिटी कोतवाली,जिला धमतरी(छ.ग.)
उक्त कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली से प्रआर.सौरभ पटेल, दीपक साहू,आर.चंदर जमदार,डायमंड यादव का विशेष योगदान रहा।
Author: Toman lal Sinha
Editor In Chief