chhattisgarh samay news

धमतरी पुलिस,सायबर सेल तकनीकी एवं थाना अर्जुनी द्वारा गांजे के मामले में की संयुक्त कार्यवाही

धमतरी पुलिस,सायबर सेल तकनीकी एवं थाना अर्जुनी द्वारा गांजे के मामले में की संयुक्त कार्यवाही

अवैध रूप से गांजा तस्करी करने वाले 01 अर्न्तराज्यीय गिरोह के आरोपी हुआ गिरफ्तार

आरोपी के कब्जे से मादक पदार्थ गांजा 09 किलो 592 ग्राम, प्रयुक्त जुपिटर स्कूटी वाहन, एण्ड्राइड मोबाईल,कुल जुमला कीमती 235680 रूपये किया गया बराबद

टोमन लाल सिन्हा  

धमतरी/मगरलोड – धमतरी जिला में हो रही अवैध रूप से शराब, गांजा बिकी को अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक धमतरी आंजनेय वार्ष्णेय द्वारा अवैध रूप से शराब, गांजा बिक्री करने वालों पर कार्यवाही करने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये थे।  

जिस पर अति. पुलिस अधीक्षक मणिशंकर चन्द्रा के मार्गदर्शन एवं सुश्री नेहा पवार उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय धमतरी के कुशल नेतृत्व में सायबर सेल तकनीकी व थाना अर्जुनी द्वारा मादक पदार्थ गांजा परिवहन करते पकड़ा गया।

दिनांक 29.10.24 को वाहन चेकिंग एवं मोटर व्हीकल एक्ट के कार्यवाही के दौरान मथुराडीह मोंड भोयना के पास नगरी रोड की ओर से एक नीला रंग का जुपिटर स्कूटी कमांक UP 63 AZ 5573 आया जिसे रोककर नाम पता पूछने पर अपना नाम रविशंकर विंद पिता कन्हैया विंद उम्र 26 साल साकिन सेमरी थाना विध्यांचल जिला मिर्जापुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला बताया। संदेह के आधार पर जुपिटर स्कूटी कमांक UP 63 AZ 5573 का तालाशी लेने पर अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा 04 पैकेट में कुल 9.592 किलो ग्राम कीमती करीबन 143880 रूपये, मिला तथा व्यक्ति का तलाशी लने पर 01 नग एण्ड्राइड मोबाईल, नगदी रकम 1800 रूपये मिला। विधिवत् कार्यवाही पश्चात थाना अर्जुनी जिला धमतरी के अपराध कमांक 280/2024 धारा 20 B(I), B (II) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।

गिरफ्तार आरोपी का नाम

रविशंकर विंद पिता कन्हैया विंद उम्र 26 साल साकिन सेमरी थाना विध्यांचल जिला मिर्जापुर (उ.प्र.)

आरोपियों से जप्त सामाग्री 

(1). एक नग जुपिटर स्कूटी मो.सा. कमांक UP63AZ5573

(2). एक नग एंड्राइड मोबाइल।

(3). नगदी रकम 1800 रूपये।

कुल जुमला कीमती 2,35,680 रूपये ।

उक्त आरोपी को पकड़ने मे सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक सन्नी दुबे, प्र.आर. लोकेश नेताम, आर. योगेश नाग, मुकेश मिश्रा, दीपक साहू, कृष्ण कन्हैया पाटिल, आनंद कटकवार, युवराज ठाकुर, विकास द्विवेदी, फनेश साहू, कमल जोशी, धीरज डडसेना, योगेश ध्रुव, देवेन्द्र साहू, मनोज साहू, गोपाल चन्द्राकर, किशोर देशमुख, थाना अर्जुनी से सउनि अजय बनारसी, प्रआर. विजय बैरागी आर. मनोज साहू, तेजराम साहू की सराहनीय भूमिका रही।

Toman lal Sinha
Author: Toman lal Sinha

Editor In Chief

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज