महंत घासीदास वार्ड धमतरी में गांजा बेच रहे आरोपिया को धमतरी पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरोपिया के कब्जे से 03 किलो 300 ग्राम गांजा कीमती 33000 रूपये,एवं नगदी रकम 1000 रुपये, जुमला- 34000 रूपये किया गया जप्त
थाना कोतवाली द्वारा आरोपियां के विरुद्ध धारा 20 (ख) एनडीपीएस. एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर,भेजा गया न्यायिक रिमांड पर
टोमन लाल सिन्हा
धमतरी/मगरलोड – पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध शराब,गांजा एवं अवैध कारोबार को रोकने एवं कार्यवाही करने के दिये हैं सख्त निर्देश दिये गए हैं।
इसी तारतम्य में धमतरी पुलिस थाना सिटी कोतवाली धमतरी को मुखबिर से सूचना मिली की महंत घासीदास वार्ड शासकीय शौचालय के पास एक धुरी नाम की महिला अवैध रूप से गंजा बिक्री कर रही है की सूचना पर तत्काल सिटी कोतवाली पुलिस की टीम जाकर आरोपियां श्रीमती उषा धुरी पति करण धुरी उम्र 48 वर्ष सा० महंत घासीदास वार्ड धमतरी,थाना सिटी कोतवाली धमतरी को गांजा विक्रय करते रंगे हाथों पकड़ा गया जिसके कब्जे से एक सफेद रंग के कपड़े के थैले में पॉलिथीन में भरा हुआ 3 किलो 300 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 33000 एवं नगद 1000 रूपये जुमला 34000 जब्त कर आरोपियां के विरुद्ध धारा 20 (ख) एनडीपीएस. एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
उक्त कार्यवाही थाना सिटी कोतवाली से सउनि.संतोषी नेताम,प्रआर. हरीश साहू, आरक्षक गिरिश मिश्रा,महेंद्र सिन्हा,भागवत खांडेकर महिला आरक्षक प्राची गुप्ता,अनिता सिंह,सुनीता साहू, सोनिया साहू एवं शक्ति टीम से मआर.लक्ष्मी नागवंशी,महेश्वरी सिदार,सरला तिवारी, वाहन चालक ठाकुर राम का विशेष योगदान रहा।
Author: Toman lal Sinha
Editor In Chief