धमतरी पुलिस यातायात उप पुलिस अधीक्षक चन्द्रा एवं स्टॉफ द्वारा तीन सवारी चल रहे वाहन चालकों को दी गई समझाईश
तीन सवारी चल रहे लोगों को भविष्य में दोबारा तीन सवारी नही चलने दिलाई गई शपथ
टोमन लाल सिन्हा
धमतरी/मगरलोड – निरंतर हो रहे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने दोपहिया वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन कराने के लिए आज दिनांक 04.11.24 को रत्नाबांधा चौक में उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणिशंकर चंद्रा द्वारा हमराह स्टॉफ के साथ दोपहिया वाहन में तीन सवारी चल रहे, लोगों को रोककर समझाईश दिया गया कि दोपहिया वाहन में तीन सवारी ना चलें, दोपहिया वाहन चलाते समय बिना हेलमेट के वाहन ना चलायें, वाहन को तीव्रगति से चलाते हुए ओवरटेक ना करें, रांग साईड वाहन ना चलायें, बिना लायसेंस के वाहन ना चलायें, दुर्घटना होने पर वाहन में अधिक सवारी बैठने से नुकसान अधिक होता है, जिससे जन-धन की हानि होने के साथ ही परिवार को भी नुकसान होता है, के बारे में बताकर 30 से अधिक वाहन चालकों को समझाईश दी गई, साथ ही सभी वाहन चालकों से शपथ दिलाई गई की दोबारा दोपहिया वाहन में तीन सवारी ना चलें,साथ ही संदिग्ध दिखने वाले तीन सवारी वाहन चालकों को चेक भी किया गया।
यातायात पुलिस आमजन से अपील करती है, कि दोपहिया वाहन में तीन सवारी न चलें, स्वयं सुरक्षित रहे, औरों को भी सुरक्षित रखें, यातायात नियमों का पालन कर यातायात पुलिस का सहयोग करें।
Author: Toman lal Sinha
Editor In Chief