chhattisgarh samay news

धमतरी पुलिस थाना कुरूद द्वारा शालीमार कंपनी का वेस्टेज सरिया वजन करीबन 3-4 टन चोरी किये जाने के मामले में कंपनी के सुपरवाइजर सहित 06 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

धमतरी पुलिस थाना कुरूद द्वारा शालीमार कंपनी का वेस्टेज सरिया वजन करीबन 3-4 टन चोरी किये जाने के मामले में कंपनी के सुपरवाइजर सहित 06 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

उक्त चोरी के मामले में कुरूद के कबाड़ी भोलू के पास 80,000 रू में बिक्री किया सरिया बिक्री एवं 10,000 रूपये किया गया जप्त

आरोपियों के विरुद्ध थाना कुरूद में धारा 306,3 (5),317(2) बीएनएस.के तहत किया गया अपराध पंजीबद्ध

टोमन लाल सिन्हा 

धमतरी/मगरलोड – प्रार्थी अमित सिंह पिता स्व० प्रभुनाथ उम्र 40 वर्ष पता हाल शालीमार कंपनी कैम्प अभनपुर भेलवाडीह जिला रायपुर (छ.ग.) द्वारा दिनांक 30.10.2024 को थाना आकर लिखित आवेदन दिया गया की दिनाँक 28.10.24 को साइड उमरदा के पास रखे शालीमार कंपनी का वेस्टेज सरिया वजन करीबन 3-4 टन का कंपनी के सुपरवाइजर सुनील कुमार कुमार प्रजापति के नेतृत्व मे हाइवा वाहन कंमाक सी.जी.08 ए.बी 9577 में लोडकर अभनपुर कैम्प जाना था जो दिनांक 30.10.24 तक शालीमार कंपनी कैम्प अभनपुर नहीं पहुँचने से प्रार्थी के द्वारा हाइवा वाहन के चालक एवं सुपरवाइजर को पूछताछ करने पर कंपनी के डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर विकास कुमार पाण्डे एवं साइड इंजीनियर राहुल तिवारी के कहने पर कंपनी के हाइड्रा वाहन चालक बाबादेव दानी उर्फ पिन्टू के साथ मिलकर चरमुड़िया के सिद्वी गणेश राइस मिल ले जाना बताये कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध कंमाक 453/24 धारा 306,3 (5) बीएनएस.के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान आरोपी सुनील कुमार प्रजापति उम्र 34 वर्ष. सुनील प्रजापति उम्र 44 वर्ष, बाबादेव दानी उर्फ पिन्टू उम्र 34 वर्ष, विकास कुमार पाण्डे उम्र 36 वर्ष राहुल तिवारी उम्र 31 वर्ष सभी साकिनान हॉल पता शालीमार कैम्प बारना को कड़ाई से पूछताछ करने पर कुरूद के कबाड़ी भोलू के पास 80,000 रू मे बिक्री कर 10,000 रू नगदी देना बताने से आरोपियो के कब्जे से सरिया बिक्री की राशि 10,000 रूपये जप्त किया गया एवं प्रकरण मे भारतीय न्याय संहिता की धारा 317(2) का जोड़ा जाकर वेस्टेज सरिया खरीदी करने वाले आरोपी संतोष कुमार ध्रुव उर्फ भोलू निवासी कुरूद को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर वेस्टेज सरिया को आरोपियो से 80,000 रू में खरीदी करना व 10,000 रूपये नगदी देना एवं वेस्टेज सरिया को पुराना आई.टी.आई के पीछे छिपाकर रखने बताने से आरोपी के निशानदेही पर समक्ष गवाहों के 03 क्विंटल कीमती 9,000 रूपये का बरामद किया जाकर 06 आरोपियों को विधिवत गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

नाम आरोपीगण (1) सुनील कुमार प्रजापति पिता जागेश्वर प्रजापति उम्र 34 वर्ष सा० बेटहाडाड थाना बरगवा तहसील देवसर जिला सिंगरौली (म०प्र०) हाल पता शालीमार कैम्प बारना थाना कुरूद जिला धमतरी 

(2) सुनील प्रजापति पिता रामपवन प्रजापति उम्र 44 वर्ष सा० भंवरमाल थाना रामनुजगंज जिला बलरामपुर (छ०ग०) हॉल पता शालीमार कैम्प बारना थाना कुरूद जिला धमतरी

( 3) बाबा देवदानी उर्फ पिन्टू पिता विरेन्द्र कुमार दानी उम्र 34 वर्ष सा० बगदेही थाना कुरूद जिला धमतरी (छ०ग०)

(4) विकास कुमार पाण्डे पिता रमेश प्रसाद पाण्डे उम्र 36 वर्ष सा० पांडिया छतारा थाना उगली जिला सिवनी (म०प्र०) हॉल पता शालीमार कैम्प बारना थाना कुरूद जिला धमतरी

 (5) राहुल तिवारी पिता दयाशंकर तिवारी उम्र 31 वर्ष सा० रामपुर हरगिर थाना पवारा जिला जौनपुर (उ०प्र०) 

(06) संतोष कुमार ध्रुव उर्फ भोलू पिता स्व० श्रीराम ध्रुव उम्र 48 वर्ष,साकिन सरोजनी चौक कुरूद,थाना कुरूद,जिला धमतरी (छ०ग०)

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कुरूद निरी.अरुण साहू, उनि. ईश्वर साकार,आरक्षक भगवान दास बघेल,संताष ध्रुव का विशेष योगदान रहा।

Toman lal Sinha
Author: Toman lal Sinha

Editor In Chief

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज