chhattisgarh samay news

ग्राम कानामुका, महावीर चौक में लोहे का तलवार लहराते हुए आम लोगों को डरा धमका रहे आरोपी रोहित धनकर को भखारा पुलिस ने तत्काल किया गिरफ्तार

ग्राम कानामुका, महावीर चौक में लोहे का तलवार लहराते हुए आम लोगों को डरा धमका रहे आरोपी रोहित धनकर को भखारा पुलिस ने तत्काल किया गिरफ्तार 

आरोपी के विरूद्ध थाना भखारा में धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर,आरोपी रोहित धनकर को भेजा गया जेल 

धमतरी पुलिस द्वारा चाकू बाजियों के विरुद्ध लगातार की जा रही है,आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही 

टोमन लाल सिन्हा 

धमतरी/मगरलोड – धमतरी पुलिस,थाना भखारा को मुखबिर से सुचना मिली की एक व्यक्ति जो ग्राम कानामुका महावीर चौक के पास अपने हाथ में एक लोहे का धारदार हथियार तलवार को लहराते हुये आने जाने वाले आम लोगो को डरा धमकाकर भयभीत कर रहा की सुचना पर तत्काल भखारा पुलिस की टीम ने मुखबिर के बताये स्थान ग्राम कानामुका में महावीर चौक में पहुंचकर देखे तो एक व्यक्ति धारदार लोहे की तलवार को अपने हाथ लेकर आम जगह पर लहरा रहा था जिसे देखकर आने जाने वाले लोगो में भय व्याप्त था। 

उक्त व्यक्ति को गवाहों के समक्ष घेराबंदी कर पकड़ा गया जिससे नाम पता पुछने पर उसने अपना नाम रोहित धनकर पिता कली राम धनकर उम्र 24 वर्ष साकीन कानामुका वार्ड क्र.15,थाना भखारा जिला धमतरी का रहने वाला बताया।

आरोपी के कृत्य अपराध आर्म्स एक्ट के तहत पर्याप्त साक्ष्य सबुत पाये जाने से गवाहों के समक्ष आरोपी से धारदार लोहे का तलवार को जप्त कर आरोपी को विधिवत गिरफतार कर आरोपी के विरुद्ध थाना भखारा में धारा 25,27आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर,आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। 

शहर एवं ग्रामों में बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिये ऐसे आरोपियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। 

आरोपी का नाम रोहित धनकर पिता कली राम धनकर उम्र 24 वर्ष साकीन कानामुका वार्ड क्र.15,थाना भखारा,जिला धमतरी (छ.ग.)

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी भखारा निरी.लेख राम ठाकुर, प्रआर.शेखर सिन्हा,आर.दुष्यंत सिन्हा, मनोहर रात्रे सहित थाना भखारा स्टॉफ का विशेष योगदान रहा।

Toman lal Sinha
Author: Toman lal Sinha

Editor In Chief

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज