धमतरी पुलिस थाना मगरलोड द्वारा मेघा बस स्टैण्ड के पास खड़खड़िया खेलाने वाले जुआरी पर की गई वैधानिक कार्यवाही
जुआरी के कब्जे से 3,280 रूपये नगद जप्त कर धारा 06(क)जुआ एक्ट के तहत की गई कार्यवाही
टोमन लाल सिन्हा
धमतरी/मगरलोड – धमतरी पुलिस थाना मगरलोड को मुखबिर से सूचना मिली की मेघा बस स्टैंड के पास एक व्यक्ति द्वारा खड़खड़िया नामक खेलाया रहा है की सूचना पर तत्काल थाना मगरलोड पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही कर ग्राम मेघा बस स्टैंड के पास आम जगह पर लोगों से रूपए पैसे लेकर हार जीत का दांव लगाकर खड़़खड़िया नामक जुआ खेलाते मिला,खड़खड़िया खेलने वाले लोग पुलिस को देखकर भाग गए ,जो व्यक्ति खड़खड़िया खेला रहा था,जुआरी धन्नू राम साहू पकड़ा गया जिसके कब्जे से गवाहों के समक्ष 3280 रुपये नगद एवं खड़खड़िया सामग्री जप्त कर थाना मगरलोड के अप० क्र० 330/ 24 धारा 6 (क) जुआ एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।
जुआरी का नाम धन्नू राम साहू पिता हल्लू राम साहू उम्र 54 वर्ष साकीन मेघा,थाना मगरलोड, जिला-धमतरी (छ.ग)
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मगरलोड निरीक्षक राजेश जगत, सउनि.धनी राम नेताम,प्रआर. विरेंद्र चंद्राकर,आर.नवीन टंडन,गोविंदा धृतलहरे,नरेन्द्र बंजारे, कीर्तन सोनकर, प्रफुल्ल रात्रे,अजय गिरी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
Author: Toman lal Sinha
Editor In Chief