chhattisgarh samay news

धमतरी पुलिस थाना भखारा द्वारा की गई मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने वाले आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही

धमतरी पुलिस थाना भखारा द्वारा की गई मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने वाले आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही

आरोपी से 01 किलो 794 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 17940 रू०, बिक्री रकम 300 रू०,एक नग मोबाईल कीमती 500 रू० एवं इले०तराजू कीमती 1500 रूपये कुल जुमला कीमती 20240 रूपये किया गया जप्त

थाना भखारा द्वारा आरोपी के विरुद्ध धारा 20(ख) नारकोटिक्स एक्ट के तहत किया गया अपराध पंजीबद्ध

टोमन लाल सिन्हा 

धमतरी/मगरलोड – धमतरी पुलिस थाना प्रभारी भखारा द्वारा आज दिनांक 15.11.24 को हमराह स्टॉफ के साथ शासकीय वाहन सुमो में पेट्रोलिंग पर रवाना हुआ था।

 उसी दौरान भखारा पेट्रोलिंग को रामपुर मोड में मुखबिर से सूचना मिला की भगवान लाल साहू ग्राम टिपानी जो अपने मकान बाडी में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर आम लोगों को बिक्री कर रहा है की सूचना पर तत्काल मयस्टॉफ के ग्राम टिपानी पहुंचकर गवाहों के समक्ष आरोपी भगवान लाल साहू पिता स्व० प्यारे लाल साहू उम्र 51 वर्ष साकिन टिपानी की मकान बाडी के बॉथरूम की तलाशी लेने पर अपने मकान बाडी के बॉथरूम में एफ सफेद रंग के प्लास्टिक पॉलीथीन के अन्दर अवैध रुप से गांजा बिक्री करते पाये जाने पर आरोपी भगवान लाल साहू के कब्जे से एफ सफेद रंग के प्लास्टिक पॉलीथीन में अवैध रुप से मादक पदार्थ गांजा 01 किलो 794 ग्राम कीमती 17940 रूपये गांजा बिक्री रकम 300/- रूपये , एक पुरानी इस्तेमाली सैमसंग मोबाईल कीमती करीबन 500 रूपये तथा इलेक्ट्रानिक तराजू कीमती 1500 रूपये कुल जुमला कीमती 20240 रूपये जप्त कर थाना भखारा में आरोपी के विरुद्ध अप० क्र० 212/24 धारा 20(ख) नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।  

आरोपी का नाम भगवान लाल साहू पिता स्व० प्यारे लाल साहू उम्र 51 वर्ष साकिन टिपानी,थाना भखारा,जिला धमतरी(छ.ग.)

सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक भखारा लेखराम ठाकुर,प्रआर. त्रिलोकी बघेल आरक्षक खुमान लाल साहू, हरिशंकर सिन्हा,ईश्वर साहू , केशव मुरारी सोरी का विशेष योगदान रहा।

Toman lal Sinha
Author: Toman lal Sinha

Editor In Chief

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज