सायबर सेल तकनीकी एवं थाना सिटीकोतवाली धमतरी,जिला धमतरी की संयुक्त कार्यवाही
धमतरी के राधाकृष्ण ज्वेलरी दुकान में हुये चोरी का हुआ खुलासा
आरोपी से चांदी के जेवरात एवं बैटेक्स के आभूषण, कुल जुमला कीमती 373640 रूपये को जप्त किया गया
टोमन लाल सिन्हा
धमतरी/मगरलोड – प्रार्थी प्रवीण वर्मा पिता राधेश्याम वर्मा साकिन नयापारा वार्ड धमतरी जो रिसाईपारा धमतरी स्थित 8 नवम्बर को रात्रि 8 बजे अपने ज्वेलरी दुकान का ताला बंद कर अपने घर चला गया था। रात्रि करीबन 03:20 बजे प्रार्थी को फोन के माध्यम से दुकान का शटर आधा खुला होने की सूचना मिलने घर प्रार्थी दुकान आकर देखा तो शटर आधा खुला हुआ था अंदर जाकर देखा तो ज्वेलरी सामान ईधर-उधर चिखरा पड़ा था।
दुकान में रखे चांदी का जेवरात, बैटेक्स के सामान एवं नगदी रकम 17000 रूपया कुल जुमला 95000 रूपये नही था जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली धमतरी में अपराध क्र. 438/2024 धारा 305 (ए), 331 (4) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया।
जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को देखते हुए पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय द्वारा चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर आरोपी को पकड़ने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये जिस पर अति. पुलिस अधीक्षक मणीशंकर चन्द्रा,उप पुलिस अधीक्षक सुश्री नेहा पवार के मार्गदर्शन में सायबर सेल तकनीकी एवं थाना सिटीकोतवाली धमतरी की संयुक्त टीम द्वारा आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी।
विवेचना के दौरान सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी साक्ष्य एवं मुखबीर लगाकर अज्ञात आरोपी की पता साजी की जा रही थी, दिनांक 20.11.24 को मूखबीर सूचना के आधार पर बस स्टेण्ड धमतरी के पास संदेही आरोपी अमन उर्फ आर्मी चौहान पिता सुरेन्द्र चौहान उम्र 23 साल साकिन पंचधार थाना सरिया जिला रायगढ़ को पकड़कर पुछताछ करने पर बताया की दिनांक 08.11.24 के दरम्यानी रात्रि में राधेकृष्ण ज्वेलरी दुकान रिसाईपारा धमतरी के शटर का ताला तोड़कर दुकान अंदर प्रवेश कर दुकान में रखे चांदी के जेवरात, बैटेक्स आभूषण एवं नगदी रकम 17000 रूपये को चोरी करना स्वीकार किये।
आरोपी के कब्जे से चांदी के जेवरात, बैटेक्स आभूषण कुल जुमला कीमती 373640 रूपये को बरामद किया गया।
आरोपी को थाना सिटीकोतवाली धमतरी के अपराध धारा के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।
उक्त आरोपी को पकड़ने में सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक सन्नी दुबे, थाना प्रभारी सिटीकोतवाली धमतरी निरीक्षक राजेश मरई, प्रआर.लोकेश नेताम, हरिशंकर सिन्हा आरक्षक योगेश नाग, कमल जोशी, मुकेश मिश्रा, दीपक साहू कृष्ण कन्हैया पाटिल, आनंद कटकवार, युवराज ठाकुर, फनेश साहू, धीरज डबसेना, विकास द्विवेदी, योगेश ध्रुव, मनोज साहू गोपाल चन्द्राकर, किशोर देशमुख,चंदर जमदार, रामकृष्ण यादव की सराहनीय भूमिका रही।
Author: Toman lal Sinha
Editor In Chief