chhattisgarh samay news

प्रयागराज महाकुंभ 2025 को हरित कुंभ में बदलने हम सब का संकल्प हो – वीणा सिन्हा

प्रयागराज महाकुंभ 2025 को हरित कुंभ में बदलने हम सब का संकल्प हो – वीणा सिन्हा

 श्रीमति वीणा सिन्हा सभापति पार्षद वार्ड क्रमांक 10 ने एक थाली- एक थैला संग्रहण अभियान का मगरलोड मे 5 नग थाली एवम् थैला प्रदान कर किया श्री गणेश

टोमन लाल सिन्हा 

धमतरी/मगरलोड – पर्यावरण संरक्षण गतिविधि जिला धमतरी छत्तीसगढ़ प्रान्त के निर्देशानुसार मगरलोड में एक थाली एक थैला संग्रहण अभियान प्रारंभ हुआ।आज इस अवसर पर नगर में सर्वप्रथम नगर पंचायत सभापति वार्ड क्रमांक 10 की पार्षद श्रीमती वीणा सिन्हा एवं पत्रकार टोमन लाल सिन्हा के द्वारा पांच नग थाली और पांच नग थैला प्रदान कर अभियान की शुरुआत किया। नगर पंचायत मगरलोड की सभापति श्रीमति वीणा सिन्हा ने कहा की प्रयागराज महाकुंभ 2025 को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए हम सब की संकल्प होनी चाहिए कि वहां पॉलिथीन व डिस्पोजेबल (प्लास्टिक या कागज) मुक्त हो यह भावना जन-जन में होनी चाहिए और सबको आगे बढ़कर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान देने की जरूरत है जिससे पर्यावरण शुद्ध एवं प्रदूषण मुक्त हो इस अवसर पर जिला पर्यावरण प्रमुख भेदू प्रसाद साहू ने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ 2025 को हरित कुंभ बनाने के लिए एक थाली-एक थैला संग्रहण अभियान चलाया जा रहा है।आगामी 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक प्रयागराज में महाकुंभ होने जा रहा है। जिसमें 45 दिनों में अनुमानित 40 करोड़ श्रद्धालु सम्मिलित होने वाले हैं। कल्पना करें कि इतने तीर्थ यात्रियों के भोजन आदि में कितना पॉलिथीन व डिस्पोजेबल (प्लास्टिक या कागज) लग सकता है। जो कचरा बन कर तीर्थ नगरी प्रयागराज व पवित्र त्रिवेणी संगम को बुरी तरह प्रदूषित कर सकता है। महाकुंभ में कुल 40,000 टन कचरा उत्सर्जित होने का अनुमान है। हमारा प्रयास है कि *अपना यह महाकुंभ पर्यावरण अनुकूल बने, प्रदूषण और पॉलिथीन मुक्त, हरित कुंभ बने* हम सब यह संकल्प करें हर घर से *एक थाली-एक थैला* संग्रहित कर प्रयागराज के तीर्थ यात्रियों तक पहुंचाया जाए। हर कुंभ यात्री के पास भोजन के लिए थाली व सामान के लिए थैला हो तो हम कचरे को बहुत कम कर सकते हैं।

             महाकुंभ में स्वयं का परिवार या हमारे परिचित,मित्र, रिश्तेदार दर्शन के लिए जाते हैं तो अपने साथ थाली, गिलास, कटोरी अवश्य लेकर जाएं और प्लास्टिक कचरा ना फैलाएं और ना ही उपयोग करें। आज नगर के कार्यकर्ताओं के द्वारा पर्यावरण की इस चिंता को ध्यान में रखते हुए प्रयागराज महाकुंभ 2025 को हरित कुंभ में बदलने के लिए प्रत्येक घर जाकर एक थाली एक थैला अभियान में समर्थन और सहयोग करने के लिए आह्वान किया गया। इस अवसर पर अजय साहू कमलेश कुमार साहू सनत साहू राजू चंद्राकर ओंकार साहू भीम यादव ,भेद साहू शैलेन्द्र चंद्राकर, राजकुमार महंत, मंसाराम साहू कामता प्रसाद साहू टामेश्वर ठाकुर तुलेंद्र साहू छत्रपाल साहू मुरलीधर जगत छबि जगत राधेलाल सिंहा विष्णु साहू,निखिल दीपचंद साहू मैनसिंह हिरवानी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Toman lal Sinha
Author: Toman lal Sinha

Editor In Chief

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज