छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस पर साहू दंपति रंजीता साहू एवं तुमनचंद साहू ने छत्तीसगढ़ी वर्णमाला का किया स्कुलो मे वितरण
साहू दंपति रंजीता साहू एवं तुमनचंद साहू भैसमुंडी द्वारा बनाई गई है नवाचारी छत्तीसगढ़ी वर्णमाला
शिक्षाविद, साहित्यकार ने छत्तीसगढ़ी वर्णमाला को बच्चो के लिए बताया संजीवनी बूटी
टोमन लाल सिन्हा
धमतरी/मगरलोड – छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस पर साहू दंपति रंजीता साहू एवं तुमनचंद साहू भैसमुंडी मगरलोड जिला धमतरी द्वारा बहुत ही अच्छा प्रयास कर नवाचारी छत्तीसगढ़ी वर्णमाला बनाया गया है l जिसके माध्यम से बच्चों को छत्तीसगढ़ी भाषा को मनोरंजक तरीके से खेल खेल में सीख पाएंगे। गीतों के माध्यम से छत्तीसगढ़ी शब्दों को याद कर पाएंगे। इसे पढ़ाते ही बच्चों बहुत खुश हो जाते है। छत्तीसगढ़ी वर्णमाला का विमोचन किया गया जिसकी विशेषता यह थी जिसमें लोगों ने अपने घर से स्वतः जुड़ कर साथ ही सोशल मीडिया एवं वॉट्सएप ग्रुपों के माध्यम से छत्तीसगढ़ के 33 जिले में रहने वाले लोगों द्वारा की गई और सबकी बिना समय और पैसे गवाए। बेहतरीन विमोचन हो गया।
छत्तीसगढ़ी वर्णमाला शानदार तो बनाई और विमोचन का आइडिया भी लाजवाब । दिन भर अपने जानने वाले शिक्षाविद, साहित्यकार, लोगों से मिलकर कॉपी भेंट की गई।
जिला रायपुर से डॉ बेदलाल साहू ने कहा मैं पढ़कर खुशी से गदगद हो गया l यह वर्णमाला छत्तीसगढ़ के बच्चों के लिए जो ग्रामीण अंचल में शिक्षा से दूर भागने की कोशिश करते है l ऐसे बच्चों के लिए छत्तीसगढ़ी भाषा में खेल खेल में शिक्षा के लिए, मनोरंजक तरीका से समझने समझाने में मददगार होने के साथ साथ संजीवनी बूटी के रूप में साबित होगा।
मेरे जानकारी के अनुसार श्री तुमनचंद साहू और श्रीमती रंजीता साहू द्वारा जो वर्णमाला बनाया गया है वह बहुत ही अद्भुत एवं शानदार है , जिसका मै हृदय की गहराई से प्रसन्नता व्यक्त करता हूं l
इस वर्णमाला को बनाने वाले दोनों दंपत्ति को आज छत्तीसगढ़ी राजभाषा के अवसर पर गाड़ा गाड़ा बधाई देता हूं l
शुभेच्छु..डॉ.बेद लाल साहू व्याख्याता रसायन शास्त्र कुसमुंद वाले
जिला धमतरी से सरिता दोशी ने कहा आप और रंजीता ने बहुत समय, श्रम और समर्पण देकर छत्तीसगढ़ी वर्णमाला तैयार की है तुमन भाई🙏
ये छत्तीसगढ़ी के शब्दकोश और छत्तीसगढ़ी भाषा साहित्य को समृद्ध बनाएगी ।
ये एक अभिनव सृजनात्मक कार्य है ।प्रदेश का गौरव बढ़ाने में इनका महत्वपूर्ण योगदान होगा…..
रायपुर के प्रसिद्ध शिक्षाविद प्रोफेसर घनाराम साहू जी ने छत्तीसगढ़ी वर्णमाला की तारीफ करते हुए साहू दंपति को बहुत ही शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। निश्चित ही बच्चों में नई ऊर्जा लाने वाला पहल बताया।
दिन भर सोशल मीडिया, वॉट्सएप पर छत्तीसगढ़ी वर्णमाला की तारीफ हुई और चर्चा होती रही
तुमनचंद साहू ने शासकीय माध्यमिक विद्यालय डूमरतराई रायपुर के सभी बच्चों को छत्तीगढ़ी वर्णमाला चार्ट दी गई । बच्चों और शिक्षकों द्वारा जिसकी काफी प्रशंसा की गई।
Author: Toman lal Sinha
Editor In Chief