chhattisgarh samay news

सिहावा विधायक से मगरलोड,भोथीडीह के कुम्हार परिवार ने इलेक्ट्रानिक चाक की मांग किया

सिहावा विधायक से मगरलोड,भोथीडीह के कुम्हार परिवार ने इलेक्ट्रानिक चाक की मांग किया

विधायक अंबिका मरकाम ने माटी कला बोर्ड अनुशंसा करके भेजने का आश्वासन दिया

टोमन लाल सिन्हा 

धमतरी/मगरलोड – आज 2 दिसंबर को  सिहावा विधायक श्री मति अंबिका मरकाम से निवास स्थान नगरी मे मुलाकात कर भोथीडीह,मगरलोड के कुम्हार परिवार के लोग विधायक श्रीमति अंबिका मरकाम से मुलाकात इलेक्ट्रानिक चाक दिलाने हेतु विधायक निवास में जाकर मांग पत्र दिए विधायक ने माटी कला बोर्ड अनुशंसा करके भेजने का आश्वासन दिया शासन के योजना से भोथीडीह एवं मगरलोड के कुम्हार परिवार के लोग वंचित रह गए है

हमारे पास एक ही साधन है मिट्टी के बर्तन बनाकर जीवन यापन करने के सभी लिए जगह मिल गया है लेकिन इतने परिवार चाक वितरण से वंचित रह गए जिसमे मोहन चक्रधारी वार्ड क्रमांक 2 धनेश्वर,रमेश,पुनीत राम, जीवन पोखराज, मगरलोड पीलू चक्रधारी भोथीडीह टेक राम,संतोष, पारत,प्रकाश, राजेंद्र,शंकर,डेमन, युवराज,दुष्यंत,जयंत, त्रिलोकी,नीता चक्रधारी नैना चक्रधारी,गणेशिया लीला चक्रधारी इतने परिवार चाक वितरण से वंचित रह गए हैं सभी ने तत्काल इलेक्ट्रोनिक चाक दिलाने की मांग की 

Toman lal Sinha
Author: Toman lal Sinha

Editor In Chief

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज