chhattisgarh samay news

साल्हेवार पारा रोकड़िया चौक धमतरी के पास तलवार नुमा हथियार लहराते हुए नगर निगम में पदस्थ कर्मचारी के उपर हमला करने वाले आरोपी को धमतरी पुलिस ने तत्काल किया गिरफ्तार 

साल्हेवार पारा रोकड़िया चौक धमतरी के पास तलवार नुमा हथियार लहराते हुए नगर निगम में पदस्थ कर्मचारी के उपर हमला करने वाले आरोपी को धमतरी पुलिस ने तत्काल किया गिरफ्तार 

आरोपी के विरूद्ध कोतवाली में धारा 115(2)बीएनएस.एवं 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया,जिसे कल मान.न्यायालय किया जायेगा पेश

ऐसे उपद्रवियों एवं असमाजिक तत्वों के उपर धमतरी पुलिस द्वारा की जा रही है लगातार सख्त कार्यवाही 

टोमन लाल सिन्हा 

धमतरी/मगरलोड – धमतरी शहर के साल्हेवारपारा के रोकड़िया चौक के पास आज शाम 4:30 बजे रवि दीप नाम का युवक अपने हाथ में तलवारनुमा हथियार लेकर आने जाने वालों को डरा रहा था उसी समय नगर निगम में पदस्थ सहायक राजस्व निरीक्षक कन्हैया मंडावी गुजर रहा था जो आरोपी द्वारा उसके दाहिने कंधे के पास हमला किया गया जिससे उसके कंधे में निशान पड़ा है प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा 115(2) बीएनएस और 25,27 आर्म्स एक्ट की धारा के तहत एफ आई आर दर्ज कर आरोपी को तत्काल गिरफ्तार किया गया है। जिसे कल माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा।आरोपी का नाम रवि दीप पिता संतोष दीप उम्र 29 साल जालमपुर वार्ड धमतरी,थाना सिटी कोतवाली धमतरी का निवासी है 

Toman lal Sinha
Author: Toman lal Sinha

Editor In Chief

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज