chhattisgarh samay news

सड़क दुर्घटना में कमी लाने पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर थाना कुरूद, मगरलोड क्षेत्र में घटित सड़क दुर्घटनाओं के घटना स्थल का उप पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा किया गया निरीक्षण

सड़क दुर्घटना में कमी लाने पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर थाना कुरूद, मगरलोड क्षेत्र में घटित सड़क दुर्घटनाओं के घटना स्थल का उप पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा किया गया निरीक्षण

दुर्घटना की पुनरावृत्ति रोकने आवश्यक सुरक्षात्मक उपाय करने लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को किया गया पत्राचार

टोमन लाल सिन्हा 

धमतरी/मगरलोड – पुलिस अधीक्षक धमतरी  आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देशानुसार थाना कुरूद, मगरलोड के क्षेत्रान्तर्गत हो रही सड़क दुर्घटनाओ में कमी लाने के लिए दुर्घटनाजन्य क्षेत्र का चिन्हांकन कर दुर्घटनाओं में कमी लाने,आमजन के लिए सुगम,सुरक्षित यातायात व्यवस्था बनाने के लिए उप पुलिस अधीक्षक यातायात  मणीशंकर चन्द्रा के द्वारा चिन्हाकिंत दुर्घटनाजन्य स्थल थुहा, कोलियारी-भखारा मोंड़, चरमुड़िया मोंड़, कुरूद बायपास, कुरूद भारतमाला एंट्रीगेट 01 उमरदा, भरदा मोंड़ कुरूद, कुहकुहा मोंड़, कुहकुहा हनुमान मंदिर, मौरीकला मोंड़ नारी, इनवेचंर स्कूल कुरूद, किसान राईस मील कुरूद, छत्तीसगढ़ महतारी कुरूद, सर्वेश्वर पेट्रोल पंप कुरूद, राजू ढाबा कुरूद,सुनीलम पेट्रोल पम्प डांडेसरा, छाती बस स्टैण्ड का निरीक्षण किया गया। 

निरीक्षण में पाया गया कि सूचनात्मक बोर्ड, संकेतात्मक बोर्ड की कमी होने, मार्ग में बने मीडियन में कासिंग की कमी होने एवं ग्रामीणों द्वारा अपने सुविधा के लिए कासिंग बनाकर रांग साईड चलने से दुर्घटना घटित हो रही है।

दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए मुख्य मार्ग में मिलने वाले सहायक मार्ग में गति नियंत्रण हेतु रंबल स्ट्रीप, सहायक मार्ग से पहले दोनो ओर 50-50 मीटर पूर्व सूचनात्मक एवं संकेतात्मक बोर्ड लगाने, ग्रामीणों द्वारा अपने सुविधानुसार मीडियन में बनाये अनावश्यक कासिंग को बंद करने, स्पीड लिमिट का बोर्ड लगाने, मुख्य मार्ग से लगे पेट्रोल पंप के पास मार्ग का चौड़ीकरण करते हुए कर्व रोड बनाने, ग्राम डांडेसरा से डाही मोंड़ के आगे सुनील पेट्रोल पंप तक में सुनील पेट्रोल पंप के आगे कासिंग तक मीडियन में डिवाईडर को आगे तक बनाने दुर्घटनाजन्य क्षेत्र का बोर्ड लगाने, लोक निर्माण विभाग एवं राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, पीएमजीवाय को पत्राचार कर निर्देशानुरूप सुरक्षात्मक उपाय करने निर्देशित किया गया है।

Toman lal Sinha
Author: Toman lal Sinha

Editor In Chief

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज