chhattisgarh samay news

रूद्री पॉलिटेक्नीक कॉलेज के छात्र-छात्राओं के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत ग्राम माड़मसिल्ली भोथापारा में लगाये गये विशेष शिविर में धमतरी पुलिस यातायात द्वारा दी गई यातायात नियमों की जानकारी

रूद्री पॉलिटेक्नीक कॉलेज के छात्र-छात्राओं के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत ग्राम माड़मसिल्ली भोथापारा में लगाये गये विशेष शिविर में धमतरी पुलिस यातायात द्वारा दी गई यातायात नियमों की जानकारी

 धमतरी पुलिस यातायात द्वारा पॉलिटेक्नीक कॉलेज के छात्र-छात्राओं को किया गया मोटिवेट

टोमन लाल सिन्हा 

 धमतरी/मगरलोड– पुलिस अधीक्षक धमयरी द्वारा सड़क सुरक्षा को बढावा देने के साथ यातायात नियमों के प्रति छात्र-छात्राओं को जागरूक करने के निर्देश पर उप पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा आज दिनांक 06.12.2024 को रूद्री पालिटेक्नीक कॉलेज के एनएसएस छात्र-छात्राओं द्वारा ग्राम माड़मसिल्ली भोथापारा में लगाये गये विशेष शिविर में पहुंचकर एनएसएस छात्र-छात्राओं एवं ग्राम भोथापारा हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों से अवगत कराते हुए यातायात नियमों का पालन करने एवं स्वामी विवेकानंद द्वारा दिये गये कोटेशन “उठो जागो आगे बढ़ो जब तक लक्ष्य प्राप्ति न हो जाये” के बारे में बताकर महापुरूषों की जीवनी का अध्ययन करने एवं उनके द्वारा बताये गये बातों का अनुसरण कर जीवन में उतारने बताया गया।

इसी कम में मास्ट्रर ट्रेनर सउनि. सुरेश नेताम के द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं शिक्षकगणं को यातायात को पारिभाषित कर मैनुअल एव विद्युत ट्राफिक सिग्नल के इतिहास के बारे में जानकारी देकर ट्राफिक सिग्नल के बारे में बताया गया कि जब सिग्नल में लगे लाईट हरी हो तो इसका मतलब हमें आगे बढना है, लाईट जब पीली हो तब स्टाप लाईन में वाहन को चालू कर तैयार होना है, या आप स्टाप लाईन से आगे बढ गयें हो तो तेजगति से रोड क्रास कर लेना है, लाल लाईट जलने पर स्टाप लाईन में वाहन रोक कर खड़े होना है, वाहन हमेशा स्टाप लाईन पर ही खडे करे, जेब्रा क्रासिंग पर वाहन ना खड़े करे यह लाईन पैदल रोड क्रास करने वाले के लिये बनाया गया है। 

इसी प्रकार मार्ग में चलने के नियमों से अवगत कराते हुए बताया गया कि हमेशा बांये चलना चाहिए, एक के पीछे एक कम से चलना चाहिए झुंड में नही चलना चाहिये, हमेशा सतर्क रहते हुए चलना चाहिए, मोबाईल, हेडफोन का प्रयोग नही करना चाहिए, तीन सवारी कभी भी न चले, बिना हेलमेट के वाहन ना चलाये, बिना लायसेंस के वाहन ना चलायें, नाबालिक बच्चें वाहन ना चलायें, दोस्तों के साथ गति मुकाबला ना करें आदि जानकारी दी गई, साथ ही दुर्घटना के मुख्य कारणों से अवगत कराते हुए बताया गया कि सर्वाधिक सड़क दुर्घटना तेजगति वाहन चलाने, असावधानीपूर्वक ओवरटेकिंग करने, लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने, शराब सेवन कर वाहन चलाने, से होती है, साथ ही छात्र-छात्राओं को गोल्डन ऑवर के बारे में विस्तृत जानकारी देकर, सफर के दौरान सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति मिलने पर हरसंभव मदद करते हुए अस्पताल पहुंचाकर नेक इंसान बनने बताकर ड्रायविंग लायसेंस बनाने के प्रक्रिया से अवगत कराया गया। उपस्थित छात्र-छात्राओं को मोटरयान अधिनियम के विभिन्न धाराओं व जुर्माना राशि से अवगत कराते हुए बताया गया कि अगर कोई व्यक्ति बिना लायसेंस के वाहन चलाता है, तो 1000 रू जुर्माना, ओवरस्पीड से चलने वाले पर 500 से 1000 रू, दोपहिया में तीन सवारी चलने पर 300 से 1000 रू, आदि बताकर यातायात नियमों का पालन करने व अपने परिजन, रिश्तेदारों और पड़ौसियों को भी यातायात नियमों का पालन हेतु प्रेरित करने बताया।

उक्त कार्यक्रम में पॉलिटेक्नीक कॉलेज राष्ट्रीय सेवा योजना एवं भोथापारा स्कूल के 150 से अधिक छात्र-छात्राऐं एवं शिक्षकगण के०आर० मरकाम, प्रो० डडसेना एवं यातायात शाखा से सउनि भेनूराम वर्मा, आर० जुनैद खान, संतोष ठाकुर उपस्थित रहें।

Toman lal Sinha
Author: Toman lal Sinha

Editor In Chief

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज