तुला राशिफल (Tula Rashifal, 6 August 2023)
आपके घर में सुख-शांति बनी रहेगी. अच्छे अवसर आएंगे. काम में सफलता और प्रतिष्ठा दोनों प्राप्त होगी. आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. किसी जरूरी जगह पर खर्च की संभावना है. नौकरी में आपकी प्रगति होगी. आप सफलता प्राप्त करेंगे. आपको ननिहाल से अच्छे समाचार मिलेंगे. वित्तीय लाभ हो सकता है. अपने सहकर्मियों एवं अधीनस्थों का सहयोग प्राप्त कर सकेंगे.
वृश्चिक राशिफल (Vrishchika Rashifal, 6 August 2023)
आपका स्वास्थ्य थोड़ा नाजुक रहेगा. संतान की तकलीफ चिंता का कारण बन सकती है. किसी काम के पूरा नहीं होने से अपयश मिल सकता है. आपको शेयर-सट्टे के काम में आज नहीं पड़ना चाहिए. संभव हो तो यात्रा-प्रवास टालें. विद्यार्थी पढ़ाई में सफलता प्राप्त कर सकेंगे. आपकी आर्थिक योजना अच्छी तरह पूरी होगी.
धनु राशिफल (Dhanu Rashifal, 6 August 2023)
आपको शारीरिक और मानसिक सुस्ती का अनुभव होगा. मानसिक भय भी रहेगा. घर का वातावरण काफी गंभीर रहेगा. मां की तबीयत की चिंता आपको रहेगी. नींद पूरी नहीं होने और समय पर भोजन नहीं मिलने से आपका स्वभाव चिड़चिड़ा हो सकता है. महत्वपूर्ण दस्तावेज साइन करने के लिए आज का दिन अनुकूल नहीं है.
.
Tags: Astrology, Horoscope, Horoscope Today
FIRST PUBLISHED : August 06, 2023, 04:30 IST
Author: Toman lal Sinha
Editor In Chief