chhattisgarh samay news

एक्ट्रेस बनने से पहले ये काम करती थीं ‘सिमर’, प्यार के लिए तोड़ी मजहब की दीवार, अब दांव पर लगाया अपना करियर

04

इसके बाद दीपिका ने ‘अगले जन्म मोहे बिटिया ही कीजो’ शो में काम किया, लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी ‘ससुराल सिमर का’ से मिली. इसमें दीपिका ने सिमर का किरदार निभाकर जमकर सुर्खियां बटोरी थीं. देखते ही देखते वह स्टार बन गईं. हर किसी जुबां पर उनका चढ़ गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका ने छोटे पर्दे पर डेब्यू के साथ ही रौनक सैमसन से शादी रचा ली थी, लेकिन उनका रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चला और फिर दोनों ने अपने-अपने रास्ते अलग कर लिए थे. (फोटो साभार: Instagram@ms.dipika)

Source link

Toman lal Sinha
Author: Toman lal Sinha

Editor In Chief

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज