मेष राशिफल (Mesh Rashifal, 6 August 2023)
आज आपको सावधानीपूर्वक दिन व्यतीत करना चाहिए. सर्दी-बुखार होने से आपकी तबीयत खराब होने की आशंका है. प्रिय व्यक्तियों से दूर जाना पड़ सकता है. किसी का भला करने में आपका स्वयं का नुकसान कर सकते हैं, अतः सावधान रहें. मन में डर का अनुभव होगा. आप गलत जगह पैसे का निवेश न करें, विशेषज्ञ की सलाह से काम करें.
वृष राशिफल (Vrishabh Rashifal, 6 August 2023)
भाग्य इस समय आपके साथ है. आपके परिवार में सुख-शांति का वातावरण बना रहेगा. पारिवारिक सदस्यों और मित्रों के साथ आप मौज-मस्ती में समय व्यतीत कर सकेंगे. आपके व्यापार-धंधे में वृद्धि होगी और आपकी आय भी बढ़ेगी. किसी अच्छी जगह पर यात्रा कर सकते हैं. समाज में मान-सम्मान प्राप्त कर सकेंगे. धंधे में संपर्क बढ़ेगा और इससे लाभ होगा. संतान और पत्नी की तरफ से अच्छे समाचार मिलने से आनंद का अनुभव करेंगे.
मिथुन राशिफल (Mithun Rashifal, 6 August 2023)
आपका तन-मन स्वस्थ और आनंद में रहेगा. ऑफिस में लोग आपके काम की प्रशंसा करेंगे. अधिकारी भी आपके काम की सराहना करेंगे. प्रोत्साहन देंगे. आपकी पदोन्नति भी हो सकती है. लोगों के बीच आपका मान-सम्मान बढ़ेगा. सरकारी कामकाज में सफलता प्राप्त कर सकेंगे. पारिवारिक जीवन मौज-मस्ती से भरपूर रहेगा.
.
Tags: Astrology, Horoscope, Horoscope Today
FIRST PUBLISHED : August 06, 2023, 04:10 IST
![Toman lal Sinha](https://www.chhattisgarhsamaynews.com/wp-content/uploads/2023/08/PicsArt_02-20-05.10.25_uwp_avatar_thumb.jpg)
Author: Toman lal Sinha
Editor In Chief
![Voice Reader](https://www.chhattisgarhsamaynews.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://www.chhattisgarhsamaynews.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://www.chhattisgarhsamaynews.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://www.chhattisgarhsamaynews.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)