हाइलाइट्स
घर में हर पक्षी का घोसला बनाना शुभ नहीं माना जाता.
घर की बालकनी और विंडो पर पक्षी अक्सर घोंसला बना लेते हैं.
Bird Nest is Lucky or Unlucky : अक्सर आपने कई घरों में चिड़िया और कबूतरों को घोंसला बनाते देखा होगा. इन घोंसले को देखकर छोटे बच्चे क्या बड़े भी चहक उठते हैं. परंतु क्या आप जानते हैं कि घर में पक्षियों का घोंसला बनाना शुभ और अशुभ दोनों तरह के संकेत देता है. इनके शुभ और अशुभ परिणाम अलग-अलग पक्षियों पर निर्भर करते हैं. कुछ पक्षी घर में घोंसला बनाकर आपके लिए संपन्नता का संकेत लेकर आते हैं तो वहीं कुछ पक्षियों का घोंसला आपके लिए दरिद्रता और कंगाली ला सकता है. पक्षियों का घोंसला मानव जाति के अच्छे और बुरे परिणाम कैसे ला सकता है इस विषय में विस्तार से वास्तु शास्त्र में बताया गया है. आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से किन पक्षियों का घोंसला शुभ और किन का अशुभ माना जाता है.
कबूतर का घोंसला
वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि आपके घर में कबूतर ने बालकनी या खिड़की पर घोंसला बना लिया है तो इसे दुर्भाग्य का संकेत माना जाता है. कबूतर का घोंसला बनाना आपके कामों को कई प्रकार से बाधित कर सकता है.
यह भी पढ़ें – Shani Dev Benefits : 5 संकेतों से पहचानें, आपके ऊपर मेहरबान हैं शनि, कई क्षेत्र में दिलाएंगे सफलता
गौरैया का घोंसला
वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि किसी व्यक्ति के घर की बालकनी या खिड़की पर गौरैया ने घोंसला बनाया है तो ये एक शुभ संकेत माना जाता है. ये इशारा है कि माता लक्ष्मी आपके ऊपर प्रसन्न होने वाली हैं और आपको अचानक धन लाभ होने वाला है. इसके अलावा यदि गौरैया ने आपके घर की पूर्व दिशा में घोंसला बनाया है तो ये सुख, समृद्धि, सम्पन्नता और मान सम्मान का प्रतीक माना जाता है.
मधु मक्खी का छत्ता
वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि किसी व्यक्ति के घर में मधुमक्खी ने छत्ता बना लिया है तो ये संकेत है कि आने वाले समय में आपके जीवन में कई तरह की परेशानियां आ सकती हैं और आपको आर्थिक तंगी भी झेलना पड़ सकती है.
यह भी पढ़ें – ब्रह्म मुहूर्त में भूलकर भी ना करें 4 गलती, जीवन पर पड़ सकता है नकारात्मक असर, उठते ही करें इस मंत्र का जाप
चमगादड़ का डेरा
वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि आपके घर में अचानक से चमगादड़ ने डेरा जमा लिया है तो ये अशुभ माना जाता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार चमगादड़ का घर में एकाएक आना भविष्य में किसी तरह की अनहोनी का संकेत माना जाता है.
.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion, Vastu tips
FIRST PUBLISHED : August 06, 2023, 03:53 IST
Author: Toman lal Sinha
Editor In Chief