मुंबई. सावन (sawan 2023) का महीना चल रहा है. शिव भक्त अराधना में लगे हुए हैं. ऐसे में भक्तिमय माहौल में बॉलीवुड के गाने भी भक्तों के बीच बेहद लोकप्रिय रहते हैं. इनमें से कुछ गाने तो ऐसे हैं जिन्हें सुनकर एक अलग ही अनुभूति होत है. ऐसा ही एक गाना साल 2015 में रिलीज हुआ था. सबके पसंदीदा एक्टर प्रभास पर यह गाना फिल्माया गया था. शायद आप समझ गए होंगे कि हम किस गाने की बात कर रहे हैं. आइए, song of the week में आज शिव पर बने इसी गाने पर बात करते हैं, जिसके नाम मिलियन व्यूज का रिकॉर्ड है.
एसएस राजामौली की फिल्म ‘बाहुबली’ के नाम कई रिकॉर्ड हैं. सिने जगत की यह एक बेहतरीन फिल्म है और एक्टर प्रभास के लिए खास फिल्म है. पिक्चराइजेशन, एक्टिंग, सेट, एक्शन, इमोशन हर बात में यह फिल्म बेस्ट साबित हुई थी. इसके अलावा फिल्म का संगीत भी बेहद हिट रहा था, जिसे एकेडमी और गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड विनर एमएम किरवानी ने दिया था. फिल्म की शुरुआत में शिव पर एक गाना फिल्माया गया था, जो सुपरहिट रहा था और आज भी सुना जाता है.
कैलाश की आवाज और प्रभास
‘कौन है वो कौन है वो, कहां से वो आया, चारों दिशाओं में, तेज सा वो छाया…उसकी भुजाएं बदले कथाएं, भागीरथी तेरी तरफ शिवजी चले
देख जरा ये विचित्र माया…’. ये पंक्तियां इस गाने की भावनाओं को बखूबी बयां करती हैं. मां की परेशानी देखकर ‘बाहुबली’ शिवजी को उठाकर झरने के लिए नीचे ले जाते हैं. इस गाने को कैलाश खेर ने आवाज दी है और उन्होंने इतने भाव से इसे गाया है कि हर सुनने वाला इसमें डूब जाता है. कैलाश के साथ मोनिमा ने आवाज दी थी और इसके बोल मनोज मुंतशिर ने लिखे थे.
जब यह गाना सामने आया था तब काफी हिट रहा था. साथ ही सावन के दिनों में यह और भी ज्यादा सुना जाता है. ‘सालार’ एक्टर प्रभास के इस गाने को अब तक 735 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
.
Tags: Actor Prabhas, Entertainment Special, Kailash kher, Prabhas, Song, South cinema, Ss rajamouli
FIRST PUBLISHED : August 06, 2023, 05:30 IST
Author: Toman lal Sinha
Editor In Chief