chhattisgarh samay news

बहादुरगढ़ के इस गांव में जलभराव से बुरे हालात, अब बीमारी फैलने का डर!

प्रदीप धनखड़/बहादुरगढ़: बरसात ने गर्मी से राहत कम आफत ज्यादा दे दी है. प्रदेश के कई इलाकों में अब भी लोग परेशान हैं. बहादुरगढ़ के गांव छारा में भी हालात ठीक नहीं हैं. गांव के चारों तरफ बरसात की वजह से जलभराव है. यहां तक की मंदिर के भी आसपास काफी पानी भरा है. खेल के मैदान भी डूबे हैं. वाल्मीकि बस्ती में भी पानी जमा हो रखा है. पीने के पानी के कुएं और नल्के जलमग्न हैं.

वहीं, ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन ने हालात को लेकर कोई सुध नहीं ली है. उनका कहना है कि बरसाती पानी के कारण जलस्तर बढ़ गया है और घरों में रखा अनाज भी खराब हो गया है. घर में शौचालय तक पानी में डूबे हुए हैं, जिस कारण महिलाओं को भी शौच आदि में दिक्कतें हो रही हैं. ऐसे में बीमारी फैलने का डर भी है, लेकिन प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है.

बता दें कि छारा गांव के साथ केसीबी ड्रेन भी लगती है. पिछले दिनों केसीबी ड्रेन के मुहाने टूटने से भी साथ लगते गांव के एरिया में पानी भर गया था. इसके साथ गांव का ज्यादातर हिस्सा बरसाती पानी से घिरा हुआ है. यहां मच्छरों की भी भरमार है. जिस कारण मलेरिया और डेंगू जैसी बीमारियां फैलने का खतरा भी बना हुआ है. ऐसे में महामारी फैलने से पहले ही प्रशासन को अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए पानी निकासी के सही इंतजाम करने चाहिए.

.

FIRST PUBLISHED : August 06, 2023, 00:42 IST

Source link

Toman lal Sinha
Author: Toman lal Sinha

Editor In Chief

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज