chhattisgarh samay news

पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में रामनवमी शोभायात्रा में लगाई गई थी तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था,जिसके चलते एक भी नही हुई कोई अप्रिय घटना

पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में रामनवमी शोभायात्रा में लगाई गई थी तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था,जिसके चलते एक भी नही हुई कोई अप्रिय घटना


पुलिस अधीक्षक द्वारा शोभायात्रा यात्रा का बीच बीच में निरीक्षण कर,लगातार की जा रही थी मानिटरिंग

एएसपी.डिप्टी कलेक्टर,एसडीएम. डीएसपी.सहित जिले के पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी सहित अधिक संख्या में थे पुलिस बल तैनात

सायबर टीम एवं सादी वर्दी में लगाये गये पुलिस बलों द्वारा रखी गई थी बटंचियों पर खास नजर

टोमन लाल सिन्हा 

धमतरी/मगरलोड – कलेक्टर जिला धमतरी अविनाश मिश्रा,पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय द्वारा रामनवमी शोभायात्रा के सुरक्षा व्यवस्था को मद्देनजर रखते हुए सभी राजपत्रित अधिकारी/थाना प्रभारियों की मिटिंग लेकर एवं स्वयं निरीक्षण कर महत्वपूर्ण निर्देश दिये गए थे,जिसके चलते रामनवमी का शोभायात्रा शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ,एक भी कोई अप्रिय घटना नही हुई जिसके लिए आयोजक समिति द्वारा धमतरी पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

 रामनवमी पर्व को लेकर पुलिस अधीक्षक महोदय की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे, बाहर से भी पुलिस बल तैनात किया गया था ,जिससे रामनवमी शोभायात्रा के दौरान किसी को कोई परेशानी नहीं हो, पुलिस इसका विशेष ध्यान रखी गई थी।

शोभायात्रा के दौरान सायबर टीम एवं सादी वर्दी में लगाये पुलिस बलों द्वारा सुचना तंत्र मजबूत कर लगातार असमाजिक तत्वों पर नजर रखे हुए थे।सीसीटीवी.कैमरे के कंट्रोल रुम के माध्यम से भी नजर रखी जा रही थी। 

रामनवमी पर्व शांति एवं सौहार्दपूर्ण मनाने पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा धमतरी जिले वासियों को बधाई व शुभकामनाएं दी गई है।

इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मणिशंकर चन्द्रा,उप पुलिस अधीक्षक श्री भावेश साव, डीएसपी.ट्रैफिक सुश्री मोनिका मरावी, एसडीएम.श्री पियुष तिवारी,तहसील श्री सूरज बंछोर,रक्षित निरीक्षक दीपक शर्मा ,थाना प्रभारी कोतवाली निरी.राजेश मरई,थाना प्रभारी दुगली निरी.टुमन डडसेना, थाना प्रभारी मगरलोड निरी.राजेश जगत,थाना प्रभारी रूद्री उप निरी.अमित बघेल,यातायात उपनिरी.के.आर.साहू,आर.के.साहू, ,थाना प्रभारी अकलाडोंगरी, महिला सेल प्रभारी निरी.शोभा मंडावी,एवं उनि.संतोष सिंह,उनि.विनोद शर्मा,सरीता मानिकपुरी सउनि.रामावतार राजपूत,दिनेश चंदेल,प्रेम लाल सिन्हा,डिगेश शर्मा सहित अधिक संख्या में पुलिस अधिकारी/कर्मचारी ड्यूटी में उपस्थित थे।

Toman lal Sinha
Author: Toman lal Sinha

Editor In Chief

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज