चेतन साहू के मांग पर स्वास्थ केंद मगरलोड को मिला डॉक्टर,मा.स्वास्थ मंत्री का आभार
डॉक्टर मिलने से मरीजो को इलाज में मिलेगा राहत – चेतन साहू
टोमन लाल सिन्हा
धमतरी/मगरलोड – मगरलोड क्षेत्र जो भगोलिक दृस्टि से बड़ा क्षेत्र है आवागमन में ब्लाक केंद्र से अंतिम छोर के गांवों की दूरी बहुत ज्यादा है और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मगरलोड में डाक्टरो की कमी के चलते लोगो को बेहतर इलाज नही मिल पाता जिनके कारण उन्हें रिफर किया जाता है ऐसे में मरीजो को बहुत तकलीफों का सामना करना पड़ता था पूर्व कांग्रेस सरकार में मांग किया गया परन्तु उक्त गंभीरता से नही लिया गया और वर्तमान में भाजपा सरकार आते ही माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी सुशासन वाली सरकार के स्वास्थ मंत्री श्री श्याम बिहारी जयसवाल जी से जिला महामंत्री भाजपा युवामोर्चा चेतन साहू जी लिखित मांगपत्र दिया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों सहित स्टाफ की कमी को जल्द पूरा किया जाये तो तत्काल प्रदेश के माननीय स्वास्थ मंत्री श्री श्याम बिहारी जयसवाल जी ने एक व दो डॉक्टर उपलब्ध करने विभाग को आदेशित किया है और आज दिनांक तक एक डॉक्टर मगरलोड को मिल गया हैं जिनसे क्षेत्र की जनता को राहत मिलेगा इनके लिए साहू जी प्रदेश के माननीय स्वास्थ मंत्री जी को आभार प्रगट किया है!
Author: Toman lal Sinha
Editor In Chief