chhattisgarh samay news

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मगरलोड मुख्य चौक में ममता बनर्जी का फूका पुतला

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मगरलोड मुख्य चौक में ममता बनर्जी का फूका पुतला

मेडिकल छात्रा के साथ रेप व निर्मम हत्या के खिलाफ आक्रोश

टोमन लाल सिन्हा

धमतरी/मगरलोडअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र नेता नगर मंत्री भूपेंद्र चेलक के नेतृत्व में आज मगरलोड मुख्य चौक पर पश्चिम बंगाल मे मेडिकल छात्रा के साथ रेप एवम् निर्मम हत्या के खिलाफ आज ममता बनर्जी की तानाशाही रवैया व इस घिनौने कृत्य के कारण हुए जनाक्रोश तथा अपराधिक दरिंदों को पकड़ने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विद्यार्थियों ने ममता बनर्जी का पुतला दहन किया तथा जल्द से जल्द इस अपराधिक व्यक्तियो को पकड़ कर सलाखों में भेजने की बात कही इस पुतला दहन कार्यक्रम में नगर मंत्री भूपेंद्र चेलक, खूब चंद साहू जयप्रकाश साहू कमलेश सेन राजेश साहू सोमेश साहू होमेशवर साहू भोला साहू तिलक रवि साहू सहित बड़ी संख्या में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र नेता उपस्थित रहे पुलिस के साथ पुतला दहन को लेकर झुमा झटकी भी हुआ जिस पर पुलिस पुतला का आधा हिस्सा रखने में सफल रहे एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विद्यार्थियों ने पुतला दहन कर आक्रोश व्यक्त किया

Toman lal Sinha
Author: Toman lal Sinha

Editor In Chief

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज