ग्राम खरतुली में सोने चांदी के सामान, 01पावर बैंक,01एंड्रॉयड मोबाईल नगदी 600 रूपये सहित कुल कीमती 27000 रूपये चोरी करने के मामले में हुआ खुलासा
चोरी के समान लेने वाले दो ज्वेलर्स
ग्राम खरतुली के चोरी में विधि से संघर्षरत बालक रहा शामिल
थाना अर्जुनी में धारा 331(3), 305(ए) 238, 317, बीएनएस.के तहत किया गया है अपराध पंजीबद्ध
टोमन लाल सिन्हा
धमतरी/मगरलोड – प्रार्थी योगेश्वर साहू पिता मोहन साहू उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम खरतुली थाना अर्जुनी जिला धमतरी के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 20.11.24 के 12:30 बजे कोई अज्ञात व्यक्ति उनके घर के कमरा में रखे पेटी से 01 जोड़ी चांदी का सांटी 01 जोड़ी सोने का खिनवा, 02 नग सोने का पत्ती 01 नग सोने का माला 02 नग चांदी का चन्द्रमा माला, घर पर रखे 01 नग पावर बैंक, 01 नग आईटेल कम्पनी का एंड्रॉयड मोबाईल नगदी 600 रू कुल कीमती 27000 रू को चोरी कर ले गया है की रिपोर्ट पर थाना अर्जुनी में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
थाना अर्जुनी द्वारा विवेचना दौरान मुखबिर सूचना एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर विधि से संघर्षरत बालक द्वारा चोरी करना पाये जाने से, उनके द्वारा मेमोरण्डम कथन में बताया गया कि दिनांक 20.11.24 को प्रार्थी के घर से उपरोक्त समान को चोरी करना तथा 01 नग सोने के लॉकेट को दिनांक 22.11.24 को सुन्दर ज्वेलर्स दुकान सदर बाजार धमतरी में 1600 रू में व 01 जोड़ी चांदी के पायल को दिनांक 27.11.24 को सुनिता ज्वेलर्स दुकान रत्नाबांधा रोड़ धमतरी के पास 2500 रू में बेचना व प्राप्त पैसा को को खाने पीने में खत्म हो जाना बताया गया।
विधि से संघर्षरत बालक के पेश करने पर दिनांक 01.12.24 को 01 जोड़ी चांदी के खिनवा 02 नग सोने का पत्ती 01 नग चांदी के चन्द्रमा माला 01 नग आईटेल कम्पनी का एन्ड्राईड मोबाईल एवं नगदी 600 रू जप्त किया गया। बालक के द्वारा 01 नग चन्द्रमामाला एवं 01 नग पावर बैंक को चोरी कर आते समय कहीं गुम हो जाना तथा मोबाईल में लगे सीम को ग्राम लोहरसी के तालाब में फेंक देना बताया गया।
विधि से संघर्षरत बालक के द्वारा जानबूझ कर चोरी किये गये 01 नग पावर बैंक 01 नग चांदी का चन्द्रमा माला एवं एक नग सीम को साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से फेंकना पाये जाने पर प्रकरण में धारा 238 बीएनएस जोड़ी गई।
विधि से संघर्षरत बालक के द्वारा चोरी किये गये 01 जोड़ी चांदी के पायल को देवांगन ज्वेलर्स के संचालक किशोर देवांगन पिता घसिया राम निवासी रत्नाबांधा रोड़ धमतरी से जप्त किया गया तथा 01 नग सोने के लॉकेट को सुन्दर ज्वेलर्स के संचालक वीरचंद पिता खीवराज जैन उम्र 59 वर्ष निवासी सदर बाजार धमतरी से जप्त किया गया है।
विधि से संघर्षरत बालक के विरूद्ध अपराध धारा का घटित करना पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से थाना अर्जुनी में अप०क्र० 291/24 धारा 331(3), 305(ए) 238, 317, बीएनएस.के तहत अपराध पंजीबद्ध कर
बालक का सामाजिक पृष्ठभूमि तैयार कर किशोर न्याय बोर्ड धमतरी में पेश किया गया जा रहा है।
चोरी के सामान खरीदने वाले ज्वेलर्स का नाम)
(01) अनिता ज्वेलर्स के संचालक किशोर देवांगन पिता घसिया राम निवासी रत्नाबांधा रोड़ धमतरी
(02) सुन्दर ज्वेलर्स के संचालक वीरचंद पिता खीवराज जैन उम्र 59 वर्ष निवासी सदर बाजार धमतरी
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अर्जुनी निरीक्षक सन्नी दुबे,सउनि.उत्तम निषाद,प्रआर.नितिन पांडेय,भूनेश्वर साहू,लोके नेताम ,आरक्षक फनेश साहू ,विकाश द्विवेदी,आनंद कटकवार,योगेश नाग, मनोज साहू ,मुकेश मिश्रा, धीरज,किशोर देशमुख, गोपाल चंद्राकर,युवराज ठाकुर,भावेश दास मानिकपुरी का विशेष योगदान रहा।
Author: Toman lal Sinha
Editor In Chief