chhattisgarh samay news

विश्व आदिवासी दिवस को आक्रोश रैली के रूप में मनाने का लिया फैसला -जीवरखन लाल मरई मगरलोड मे 9 अगस्त को जुटेंगे 50 हजार सर्व आदिवासी समाज के लोग रैली एवं कार्यक्रम की तैयारी पूर्णता की ओर टोमन लाल सिन्हा

मगरलोड – सर्व आदिवासी समाज धमतरी जिला अध्यक्ष जीवराखन लाल मरई ने बताया की संयुक्त राष्ट्र में देश विदेशों में भी 9 अगस्त को हम लोग त्योहार मनाते हैं धमतरी जिला में 180000 सर्व आदिवासी समाज है 42 जातियों के लोग समूह बनाए हुए हैं जो प्रत्येक जिले में एक प्रस्ताव पारित हुआ है जिसमे ब्लॉक मगरलोड मुख्यालय मे हम लोग 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस मनाने जा रहे हैं इस बार धमतरी जिले के विकासखंड मगरलोड में विश्व आदिवासी दिवस आक्रोश रैली के साथ मनाया जाएगा इसलिए सर्व आदिवासी समाज आक्रोशित होने का प्रमुख कारण केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों ही सरकार ने मिलकर सर्व आदिवासी समाज का हनन कर रही है लोकसभा और राज्यसभा में जो संशोधन पास हुआ है वह बहुत बड़ा खतरनाक बताया जा रहा है मणिपुर जल रहा है बस्तर जल रहा है मणिपुर के लिए देख रहे हैं केंद्र सरकार ने क्या रवैया अपनाएं हैं राज्य सरकार को भी आदिवासी सामाजिक लोगों ने कोसा है बस्तर में पांचवी अनुसूची क्षेत्र हैं विभिन्न क्षेत्र में रहने वाले आदिवासी लोग एवं धार्मिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करते हैं आदिवासी समाज के लोग इस सर्व आदिवासी परंपराओं और रीति-रिवाजों के उत्सव के रूप में मनाया मनाते हुए अपने देवी देवताओं की पूजा अर्चना करते हैं तथा सामाजिक उत्साह के रूप में सामूहिक रूप से खुशियां मनाते हैं सर्वआदिवासी समाज आबादी के अधिकारों की रक्षा एवं जागरूकता बढ़ाने के लिये प्रत्येक वर्ष 9 अगस्त को मनाया जाता है।इस वर्ष धमतरी जिला मे विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त को कृषि उप मंडी मगरलोड में बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाए जाएंगे जिसमे सर्व आदिवासी समाज जिला धमतरी के हजारों आदिवासी बंधु गण उपस्थित रहेंगे सर्व आदिवासी समाज के जिलाध्यक्ष जीवराख़न का लाल मरई ने बताया की द्वितीय विश्व युद्ध के बाद पूरे विश्व में शान्ति स्थापना के साथ-साथ विश्व के देशों में पारस्परिक मैत्रीपूर्ण समन्वय बनाना,एक दूसरे के अधिकार एवं स्वतंत्रता को सम्मान के साथ बढ़ावा देना ,विश्व से गरीबी उन्मूलन,शिक्षा एवं स्वास्थ्य के विकास के उद्देश्य से 24 अक्टूबर 1945 को ‘संयुक्त राष्ट्रसंघ” का गठन किया गया,जिसके अमेरिका, रूस, चीन, फ्रांस, ब्रिटेन, भारत सहित वर्तमान में 192 देश सदस्य है अपने गठन के 50 वर्ष बाद “संयुक्त राष्ट्रसंघ” ने यह महसूस किया है कि 21वीं सदी में भी विश्व के विभिन्न देशों में निवास रत जनजातीय (आदिवासी)समाज अपनी उपेक्षा, गरीबी, अशिक्षा, स्वास्थ्य सुविधा का अभाव, बेरोजगारी एवं
बंधुआ मजदूर जैसे समस्याओं से ग्रसित है जनजातीय समाज के उक्त समस्याओं के निराकरण हेतु विश्व के ध्यानाकर्षण के लिए वर्ष 1994 में “संयुक्त राष्ट्रसंघ” के महासभा द्वारा प्रतिवर्ष 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस मनाने को फैसला लिया गया | तत्पश्चात पूरे विश्व तथा अमेरिकी महाद्वीप,अफ्रीकी महाद्वीप, तथा एशिया महाद्वीप के आदिवासी बाहुल्य देशों में 9 अगस्त को

”विश्व आदिवासी दिवस’ बड़े जोर-शोर से मनाया जाता है जिसमें भारत भी प्रमुखता से शामिल है।विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीया रेणुका सिंह जी केन्द्रीय जनजाति विकास राज्य मंत्री भारत सरकार,अध्यक्षता जीवराखन लाल मरई
अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज जिला धमतरी विशेष आमंत्रित अतिथि
डॉ. लक्ष्मण यादव जी प्रोफेसर दिल्ली विश्वविद्यालय माननीया डॉ. लक्ष्मी ध्रुव सिहावा विधायक एवं उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त,माननीया श्रीमती ज्योति दिवाकर जनपद अध्यक्ष मगरलोड माननीया श्रीमती नीतू खिलावन साहू नगर पंचायत अध्यक्ष मगरलोड माननीय श्री शिवचरण नेताम अध्यक्ष गोड़ समाज विकास समिति जिला धमतरी माननीय श्री देवनाथ नगारची प्रदेश अध्यक्ष नगारची आदिवासी समाजमाननीय श्री विश्राम दाऊ अध्यक्ष पैकरा कंवर समाज जिला धमतरी माननीय श्री रैनलाल देव अध्यक्ष हल्बा समाज नगरीमाननीय श्री जीवन लाल सोनवानी जिलाध्यक्ष कमलवंशी कंवर समाज
माननीय श्री अनिल कुमार कंडरा कंडरा समाज प्रमुख माननीय श्री माधव ठाकुर अध्यक्ष ध्रुव गोड़ समाज मगरलोड
श्री विकास मरकाम प्रदेश उपाध्यक्ष ध्रुव गोड़ समाज श्री महेश रावटे कार्यकारी जिलाध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज जि. धमतरी श्री कमलनारायण ध्रुव कोषाध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज जि. धमतरी उदय नेताम महासचिव सर्व आदिवासी समाज जिला धमतरी
श्री मनोज साक्षी उपाध्यक्ष, सर्व आदिवासी समाज जिला धमतरी
श्री जयपाल ठाकुर तह. अध्यक्ष सर्वआदिवासी समाज एवं गोड़ समाज धमतरीश्री उमेश देव अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज तह. नगरी
श्री ठाकुर राम नेताम अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज तह. कुरूद
श्री कांति कंवर जिलापंचायत सदस्य मगरलोड श्री छेदप्रकाश कौशिल अध्यक्ष तह. ध्रुवगोड़ समाज नगरी
श्री ललित ठाकुर अध्यक्ष आदिवासी गोड़ समाज तह. कुरूद श्री जगन्नाथ मंडावी अध्यक्षसर्व आदिवासी समाज
तह. मगरलोडश्री सेवक राम ध्रुव
परिक्षेत्र अध्यक्ष आयोजक
श्री पोखनलाल कंवर,कंवर समाजप्रमुख धमतरीश्री भानुराम नेतामपरिक्षेत्रे अध्यक्षश्री बिंझवार ठाकुरपरिक्षेत्र अध्यक्षश्री मदन नगारची (उपाध्यक्ष)
सर्व आदिवासी समाज श्री होरीलाल नेताम, श्री दूजराम ध्रुव, श्री चुन्नीलाल ध्रुव, श्री रोहित बोरझा, श्री हरीशचंद्र नेताम,श्री विमल ठाकुर, श्री हीरामन ध्रुव, श्री डायमंड नायक, श्री नरसिंह बोरझा, श्री सिरधन सोम, श्री मनोहर कंवर विशेष रुप से उपस्थित रहेंगे

 

Toman lal Sinha
Author: Toman lal Sinha

Editor In Chief

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज